बस्तर जिले (Bastar News) से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला अपनी नवजात बच्ची (Newborn Baby Abandoned) को अस्पताल में छोड़कर फरार हो गई। जानकारी के मुताबिक, महिला मेडिकल कॉलेज डिमरापाल पहुंची थी और उसने गायनिक वार्ड (Gynecology Ward) के बाहर तैनात महिला सुरक्षाकर्मी को बच्ची को सौंपते हुए बाथरूम जाने की बात कही। लेकिन इसके बाद वह वापस नहीं लौटी।
CCTV कैमरे खंगाल रही पुलिस, तलाश जारी
काफी देर तक महिला के नहीं लौटने पर जब खोजबीन की गई तो उसका कहीं पता नहीं चला। तुरंत ही अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने CCTV Footage (CCTV Investigation) खंगालना शुरू किया और महिला की पहचान कर तलाश शुरू कर दी है।
दो महिलाओं के साथ अस्पताल पहुंची थी संदिग्ध
मिली जानकारी के अनुसार, महिला दो अन्य महिलाओं के साथ अस्पताल आई थी। उनके पास एक बड़ा बच्चा और यह नवजात भी था। बताया जा रहा है कि महिला ने पहले पूरे वार्ड की रेकी (Hospital Security Lapse) की और फिर अचानक ही बच्ची को छोड़कर फरार हो गई।