हाइटेक नकलः जशपुर से कार से पहुंची थी युवतियां, गिरोह ने की मदद

राजेन्द्र देवांगन
7 Min Read

बिलासपुर। लोक निर्माण विभाग में उप अभियंता के पदों पर ली गई भर्ती परीक्षा में हाइटेक नकल का मामला सामने आने पर बिलासपुर से लेकर रायपुर और प्रदेश भर में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने सरकंडा थाने पहुंचकर मामले की जानकारी ली और पुलिस अधिकारियों को गंभीरता से जांच करने कहा है। दोनों युवतियां जशपुर से परीक्षा देने आई थीं परीक्षा देने वाली छात्रा की उत्तर पुस्तिका पर लाल निशान लगाक उसे अलग रख लिया गया है। इस पूरे मामले में बिलासपुर के आटो चालक और जशपुर के कार चालक की सतकर्ता सबसे अधिक काम आई जिन्होंने इसकी जानकारी एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को दी। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है कि आखिर जशपुर की इन युवतियों के पास इतने महंगे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस कैसे और कहां से आए।

जशपुर से कार से पहुंची थी युवतियां

बता दें कि लोक निर्माण विभाग में उप अभियंता के 113 पदों पर भर्ती के लिए व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा भर्ती परीक्षा रविवार को आयोजित की गई थी। परीक्षा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक थी। इस दौरान बिलासा शहर के सरकंडा स्थित शासकीय रामदुल बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरकंडा मुक्तिधाम में भी परीक्षा केंद्र बनाया गया था। यहां एक छात्रा परीक्षा देने आई थी और बाहर उसकी दोस्त एक आटो में बैठकर उसे वॉकी-टॉकी के जरिए सवालों के जवाब बता रही थी। परीक्षा दे रही छात्रा ने अपने ऊपरी कपड़ों में कैमरा छिपा रखा था। कैमरे का फ्लैश बाहर बैठी दोस्त के मोबाइल पर आ रहा था। बाहर बैठी दोस्त अंदर परीक्षा दे रही छात्रा के पास रखे मोबाइल पर सवाल देखकर गूगल पर जवाब सर्च कर रही थी और वॉकी-टॉकी के जरिए अंदर छात्रा को बता रही थी। इसी दौरान छात्र संगठन एनएसयूआई से जुड़े दो युवकों विकास रि और मयंक सिंह गौतम ने बाहर बैठी छात्रा के दोस्त को नकल करवाते हुए पकड़ लिया। एनएसयूआई से जुड़े दो युवकों विकास सिंह और मयंक सिंह गौतम ने बाहर बैठी छात्रा के दोस्त को नकल करवाते हुए पकड़ लिया।

परीक्षा रद्द करने की उठी मांग

नकल प्रकरण का यह मामला व्यापम की ओर से आयोजित की जा रही परीक्षा व्यवस्था को सवालों के घेरे में ला दिया है। लिहाजा एनएसयूआई ने परीक्षा प्रभारी और नकल करने वाले अभ्यर्थियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। प्रदेश अध्यक्ष एनएसयूआई नीरज पांडे का कहना है कि परीक्षा में इस तरह की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल बेहद खतरनाक संकेत है। इस दौरान छात्र नेताओं ने परीक्ष केंद्र में जमकर हंगामा किया और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्र नेताओं का कहना है परीक्षा में बड़े स्तर पर गड़बड़ी हुई है। लिहाजा, व्यापम को इस परीक्षा को रद्द करनी होगी। साथ ही दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस मामले में एफआईआर दर्ज किए जाने की बात की जा रही है, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या परीक्षा केंद्र की सुरक्षा इतनी कमजोर थी कि हाईटेक नकल आसानी से हो गई।

युवतियों ने की भागने की कोशिश

परीक्षा दे रही लड़की अंदर कैमरा लेकर बाहर आई। अपनी दोस्त को छात्र नेताअ घिरा देख वह घबरा गई और डर के मारे भागने लगी। उसने चिल्लाकर अपनी दोस्त मौजूद अन्य लड़कियों और छात्राओं की मदद से परीक्षा दे रही लड़की को पकड़ लिया। उसे वापस परीक्षा केंद्र लाया गया और केंद्राध्यक्ष और परीक्षा ड्यूटी पर मौजूद लोगों को सूचित कर लड़की की तलाशी लेने को कहा गया। महिला परीक्षकों द्वारा की गई तलाशी में लड़की के अंतर्वस्त्रों पर टेप से चिपका हुआ एक कैमरा और एक माइक मिला।

गिरोह के कुछ सदस्यों ने मदद की नोडल अधिकारी संयुक्त कलेक्टर एके खलको के मुताबिक परीक्षा केन्द्र क्र. शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सरकंडा में इस तरह का मामला पकड़ा गया। कक्ष क्रमांक 7 में परीक्षार्थी रोल नंबर 13091014, कु. अन्नु सूर्या, पिता- कलेश्वर राम द्वारा संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर त्वरित संज्ञान लेते हुए परीक्षा कक्ष में तलाशी ली गई। इस पूरे मामले में पूरी जानकारी जो निकल कर सामने आ रही उसके मुताबिक दोनों युवतियां जशपुर की हैं। बिलासपुर आने के लिए कार स्विफ्ट डिजाइर बुक किया। इसी के सहारे वे बिलासपुर पहुंची। यह भी जानकारी मिल रही है कि एक गिरोह के कुछ सदस्यों ने उनकी मदद की। कार चालक को इस दौर नहीं मालूम था कि युवतियां इस तरह का कोई नकल करने वाली हैं

कार से उतारा तो आटो किराए पर लिया सुबह 10:00 बजे जैसे ही परीक्षा शुरू हुई नकल करने का सिलसिला शुरू हो गया। परीक्षा केंद्र में बैठी हुई थी प्रश्न पत्र की फोटो कैमरे के सहारे बाहर भेज रही थी और बाहर बैठी युवती आईपैड और गूगल के माध्यम से उसका उत्तर बता रही थी। जैसे ही इसकी जानकारी काल चालक को मिली उसने आपत्ति की और कार से उतार दिया। कार में बैठी युवती अनुराधा बाई ने इसके बाद ऑटो चालक को रुकवाया और परीक्षा के बाद अपनी सहेली के साथ स्टेशन जाने की बात कही। आटो चालक मान गया। इस दौरान आटो चालक ने ग्रामीण परिवेश की युवती को वॉकी-टॉकी से बात करते हुए देखा तो संदेह हुआ। उसने इसकी जानकारी अपने पहचान वाले एनएसयूआई के कार्यकर्ता विकास ठाकुर और मयंक गौतम को दी। इससे पहले कार चालक भी इसी बारे में बता चुका था। पूछताछ में आटो में बैठी युवती हड़बड़ाने लगी। इसके बाद जांच करने पर युवती के पास से एक लैपटॉप, आईपैड, मोबाइल के साथ ही कैमरे, प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबें भी मिली हैं।

Share This Article