रायपुर -छत्तीसगढ़ -राजधानी रायपुर में पुलिस विभाग में एक बार फिर तबादले किए गए हैं। इस बार 10 पुलिस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है, पिछले कुछ दिनों पहले भी रायपुर के कुछ थाने में प्रभारी समेत पुलिस विभाग में तबादला और लाइन अटैच किया गया था। हाल ही में अभी 2 सब-इंस्पेक्टर (SI) और 8 सहायक उप निरीक्षक (ASI) का तबादला किया गया हैं।
रायपुर जिले में पुलिसिंग को और अधिक चुस्त-दुरुस्त और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से 10 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय रायपुर द्वारा जारी आदेश के अनुसार इन अधिकारियों को विभिन्न थानों और शाखाओं में नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। जिसमें बंशीधर बरिहा को खरोरा थाने से स्थानांतरित कर विधानसभा थाना भेजा गया है, जबकि गिरीश कुमार पांडे को कोतवाली से महिला थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं प्रेमलता अवस्थी को महिला थाना से सरेंडर आईयूसीएडब्ल्यू में भेजे जाने का आदेश हैं।
इस आदेश पर रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने हस्ताक्षर करते हुए इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।स्थानांतरण की सूची में निरीक्षक से लेकर सहायक उपनिरीक्षक स्तर के अधिकारी शामिल हैं।
तबादले की सूची इस प्रकार है:
1. छेत्रपाल दुबे – आरआई केंद्र से स्थानांतरित होकर थाना आमानाका भेजे गए।
2. सुनीता वर्मा – थाना सरस्वती नगर से डीसीबी शाखा भेजी गईं।
3. बंशीधर बऱिहा – थाना खरोरा से स्थानांतरित होकर विधानसभा थाना भेजे गए।
4. गिरीश कुमार पांडे – कोतवाली से महिला थाना भेजे गए।
5. किशोर कुमार नेताम – टिकरापारा से विधानसभा थाना भेजे गए।
6. राजेश कंवर – टिकरापारा से सरस्वती नगर भेजे गए।
7. रमेश यादव – पुलिस लाइन जजरी (थाना उरकुरा) से आरआई केंद्र भेजे गए।
8. संतोष लाल साहू – थाना अमानपुर से शिवानंद नगर भेजे गए।
9. प्रमोद यादव – थाना आमानाका से शिवानंद नगर भेजे गए।
10. प्रेमलता अवस्थी – महिला थाना से सरेंडर आईयूसीएडब्ल्यू में भेजी गईं।
इस फेरबदल का उद्देश्य पुलिसिंग में दक्षता और पारदर्शिता बढ़ाना बताया जा रहा है। अधिकारियों से अपेक्षा की जा रही है कि वे अपनी नई जगहों पर सक्रियता और जिम्मेदारी से काम करेंगे।
प्रशासन ने संकेत दिया है कि आने वाले दिनों में और भी अधिकारियों की नई तैनाती व ट्रांसफर सूची जारी की जा सकती है। तथा इन तबादलों का मकसद पुलिसिंग में और अधिक पारदर्शिता और दक्षता लाना बताया जा रहा है। बाकी अधिकारियों की सूची और नई तैनाती जल्द ही सार्वजनिक की जाएगी।