मानसिक रूप से कमजोर महिला के साथ अनाचार करने के फरार आरोपी को लगभग साल भर बाद उसके सहयोगी के साथ किया गया गिरफ्तार आरोपी बार बार बदल रहा था ठिकाना

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

बिलासपुर।मानसिक रूप से कमजोर महिला के साथ अनाचार करने के फरार आरोपी को लगभग साल भर बाद अपने सहयोगी के साथ पुलिस गिरफ्त में आ गया है। थाना प्रभारी की सक्रियता से बार बार जगह बदल रहे आरोपी को नदी किनारे बनी झोपड़ी से हिरासत लिया गया।
तख़तपुर की एक मानसिक रूप से कमजोर महिला के साथ सहयोगी के साथ अनाचार करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड में भेज दिया है।साथ में सहयोग करने वाली महिला भी गिरफ्तार की गई है।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 मार्च 2020 को पीड़िता की चाची प्रार्थिया ने थाने आकर मामला दर्ज कराते हुए बताया कि पड़ोस में रहने वाले विकास तिवारी उर्फ पप्पु उम्र 34 वर्ष ने उसकी भतीजी की मासूमियत का गलत फायदा उठाते हुए आनाचार की घटना को अंजाम दिया है और इस कुकृत्य में उसकी एक रिश्तेदार मधु श्रीवास 30 वर्ष ने भी साथ दिया है।मामला दर्ज होने के बाद तख़तपुर पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी। लेकिन आरोपी लगातार अपना ठिकाना बदल रहे थे।इसके कारण आरोपी गिरफ्तार नही किये जा सके थे।नयें थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने मामले की गंभीरता को समझते हुए मुखबिरों को सक्रिय किया तो पता चला कि आरोपी मुंगेली में अपने किसी रिश्तेदार के घर छुपे हुए है।मुखबिर की सूचना पर मुंगेली में दबिश दी लेकिन आरोपी वहां से फरार हो गया।कल पुनः मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी जरहागांव में नदी के किनारे झोपड़ी में छिपा हुआ है।दबिश देकर आरोपी विकास तिवारी को सहयोगी मधु श्रीवास के साथ गिरफ्त में ले लिया गया।

Share This Article