*निःशुल्क फिजियो थेरपी में उमड़ी लोगों की भीड़: 250 से अधिक लोगों ने लिया शिविर का लाभ*
सवितर्क न्यूज, कमल दुसेजा
चारामा, कुरुद एवम कान्केर से भी लोगो ने शिविर का लाभ लिया
सिंधी धर्मशाला अमापारा में एक दिवसीय निःशुल्क फिजियो थेरपी कैम्प सृष्टि फाउंडेशन एवम भारतीय सिंधु सभा महिला शाखा धमतरी द्वारा आयोजित किया गया
जिसमें रायपुर से आए फिजियो थेरपीस्ट डॉक्टर्स की टीम ने मशीनों के द्वारा लोगों का इलाज किया गया एवम घरेलु एक्सरसाइज भी बताई गई l
सृष्टि फाउंडेशन की संस्थापक एवम भा सिं स की अध्यक्ष प्राप्ति वाशानी ने बताया कि शिविर में कमर दर्द,घुटना दर्द,पैरालिसिस,लकवा, फ्रोजन शोल्डर, हील पेन, सर्वाइकल,एक्सीडेटल इन्जरी तथा ज्यादा मोबाइल उपयोग करने से posture प्रॉब्लम जैसे मरीजों ने अपना इलाज करवाया एवम बहोत सराहना किया
क्योंकि उन्हें इन्सटेंट releif महसूस हुआl
अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस मशीनों के साथ रायपुर के प्रसिद्ध फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर्स ने अपनी सेवाएं दी,जिसका लाभ शहर सहित समीपस्थ गांव के आमजन ने लिया सर्वसमाज के लिए आयोजित इस शिविर में लगभग 250 लोगों को लाभ मिला
और जिनसे प्रतिक्रिया मिलने पर उन्होंने इसका बेहद सकारात्मक लाभ बताया,कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10 बजे
मुख्य अतिथि महापौर विजय देवांगन,अध्यक्षता सिंधी समाज के अध्यक्ष महेश रोहरा,विशिष्ट अतिथि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष मोहन लालवानी,जिला कांग्रेस अध्यक्ष शरद लोहाना संस्था की अध्यक्ष प्राप्ति वाशानी सहित रायपुर के डॉक्टर्स डॉ नीतू वर्मा,डॉ सृष्टि गुप्ता,डॉ एकता गजभिये,डॉ शिखर सिंह,डॉ कृष्णा दास सहित गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में हुआ।
डॉ नीतू वर्मा रायपुर ने बताया कि आज की डेट में फिजियो थेरपी बहोत एडवांस हो गया है
और एसी टेक्नीक आ चुकी है जिससे बिना दवाई के ही मरीज को दर्द से मुक्ति मिल सकती है लेकिन इसके लिए जागरुकता की बहुत आवश्यकता हैl शिविर में मुख्य अतिथि के रूप मे महापौर श्री विजय देवांगन जी उपस्थित थे
उन्होंने भी शिविर की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की सेवा कार्य होना बहुत ही गर्व की बात है और प्राप्ति वाशानी एवम सतराम वाशानी को बधाई दियाl कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहाना जी ने खुद अपना इलाज करवाया और बताया कि उन्हें 90 परसेंट दर्द में राहत महसूस हो रहीं है
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष मोहन लालवानी ने भी कहा कि आगे भी इसी तरह के जनसेवा के लिए कैम्प होते रहने चाहिए एवम भारतीय सिंधु सभा सृष्टि फाउंडेशन एवम सिंधी समाज अध्यक्ष महेश रोहरा जी को भी शुभकामनाएं दींl
सिंधी समाज अध्यक्ष श्री महेश रोहरा जी ने सर्वप्रथम राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त होने की श्रीमती प्राप्ति वाशानी को शुभकामनाएं दीं एवम डॉ नीतू वर्मा एवम टीम के सेवा भावना की भरसक प्रशंसा कियाl
उन्होंने कहा कि भविष्य में इसी कैम्प को फिर से लगवाया जाएगा ताकि लोगों को मुफ्त इलाज मिले और सेवा कार्य चलता रहे lमंच संचालन जय हिंदुजा द्वारा किया गया
शिविर में स्काउट गाइड के बच्चों ने भी सेवा किया lइस अवसर पर फाउंडेशन अध्यक्ष सतराम वाशानी,लक्ष्मण राव मगर ADEO,मनीष चंद्राकर,संजीव वाहिले,नितिन राठौर,संतोष तेजवानी,राजू लालवानी, अमित रमानी,लालचंद आहूजा तथा भा सिं स से हेमा पोपटानी,मुस्कान मोटवानी ,मुस्कान खटवानी,दिशा मंगलानी,कीर्ति मूलवानी,साक्षी सुंदरानी, आयशा केसवानी,नीतू चुगवानी,वर्षा जेठवानी,पाखी वरयानी,कृषा गंवानी,रिया रोहरा,हर्षा वाधवानी उपस्थित रहेl उपरोक्त जानकारी सृष्टि फाउंडेशन के अध्यक्ष सतराम वाशानी ने दियाl
Editor In Chief