मरवाही उप चुनाव में कोरोना संक्रमित मतदाता भी कर सकेंगे डाक मतपत्र से मतदान!

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

27 अक्टूबर तक होगा मतदाता पर्ची का वितरण

23-अक्टूबर,2020

रायपुर-{सवितर्क न्यूज़} –गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह ने बताया है कि मरवाही विधानसभा क्षेत्र में मतदाता पर्ची का वितरण शुरू हो गया है । उन्होंने बताया कि बीएलओ के माध्यम से सभी मतदाताओं को मतदाता पर्ची का वितरण किया जा रहा है।
मरवाही उप चुनाव में इस बार
दिव्यांग और 80 वर्षों से ऊपर तथा कोरोना संक्रमित मतदाता भी कर सकेंगे डाक मतपत्र से मतदान
जिला निर्वाचन अधिकारी ने डाक मतपत्र से मतदान की प्रक्रिया का लिया जायजा। जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह ने गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के गौरेला विकासखण्ड के ग्राम झगराखण्ड में डाक मतपत्र के द्वारा मतदान करने वाले मतदाता दुखुराम के घर जाकर डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराए जाने की प्रक्रिया का जायजा लिया।

दुखुराम 80 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति हैं और इन्होंने डाकमतपत्र की सुविधा के लिए सहमति दी थी।
जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह ने वहां उपस्थित बीएलओ व मतदान कर्मियों से डाकमतपत्र से मतदान की प्रक्रिया कराने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर अजीत बसंत और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Share this Article

You cannot copy content of this page