कुम्भकर्णीय नींद में सो रहे खनिज विभाग, राजस्व विभाग ने की कार्यवाही

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

.
ईंट भट्टा सील, बिना अनुमति हो रहा था जोन्धरा के शिवनाथ नदी किनारे संचालितl

कुम्भकर्णीय नींद में सो रहे खनिज विभाग, राजस्व विभाग ने की कार्यवाही

सवितर्क न्यूज, विवेक देशमुख

शिवनाथ नदी की तट के जोन्धरा में लंबे समय से बिना स्वीकृति व बिना भूमि रूपान्तरण के ईट भट्टा संचालन करने का मामला सामने आया है। पूर्व में अवैध ईट भठ्ठा को लेकर खबर भी प्रकाशित किया गया था पर्यवारण के साथ राजस्व मामला होने के कारण पहले तहसीलदार मनोज खांडे ने पटवारी को मौका स्थल भेजकर वस्तु स्थिति देखकर तहसीलदार को सूचना दी गई जिसमें अवैध ईट भट्ठा संचालन की जानकारी सही पाया गया

जिसके बाद ही मौके पर ही पंचनामा तैयार कर ईट की जप्ती प्रकरण बनाया गया जिसमें 9 लाख ईट की जप्ती कार्यवाही की गई और सील किया गया अवैध ईटा भट्टा संचालकों ने कही सड़क किनारे तो कोई नदी को काट कर उपयोग कर रहे जिसे देखते हुए कार्यवाही की गई

Share This Article