शिवनाथ नदी तट पर ,अवैध रूप से चला रहे हैं ईट भट्ठा।
सवितर्क न्यूज, विवेक देशमुख
मस्तूरी ब्लॉक मुख्यालय के जोन्धरा शिवनाथ नदी किनारे लवन पहुंच मार्ग मेन रोड पर एमपी रीवा से आकर दर्जनों पांणे अवैध रूप से ईटा भट्ठा संचालन कर।
अवैध ईंट भट्ठों के चलते खनिज विभाग को हर महीने लाखों रुपए की राजस्व की हानि हो रही है,।
जोंधरा शिवनाथ नदी तट पर अवैध मिट्टी खुदाई कर अच्छे खासे जमीन को गड्ढे नुमा आकार में तब्दील कर दिये है।
फिर भी अवैध ईंट भट्ठा संचालकों पर कार्रवाई नहीं होने से संचालकों के हौसले बुलंद हैं।
कई जवाबदार अधिकारी उसी रास्ते से गुजरते हैं लेकिन आंख बंद कर अवैध कामों को बढ़ावा दे रहे हैं। जिसके कारण छत्तीसगढ़ के बाहर से आए हुए लोग भी लाल ईंट का अवैध निर्माण कर मोटी कमाई करने में जुटे हैं।
जोंधरा क्षेत्र के शिवनाथ नदी तट पर
ज्यादातर भट्ठे अवैध ढंग से संचालित हैं
शासन-प्रशासन द्वारा आए दिन खनिज विभाग को अवैध रूप से संचालित होने वाले ईंट भट्ठों पर कार्रवाई करने का दिशा-निर्देश दिया जाता है पर जवाबदार अधिकारी अमल नहीं कर पा रहे हैं।
जोंधरा शिवनाथ नदी क्षेत्र पर इन दिनों ईंट भट्ठे का कारोबार बगैर विभागीय अनुमति व रायल्टी के धड़ल्ले से चल रहा है।
इससे खनिज विभाग को लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा है। कई ऐसे ईंट भट्ठों पर न तो प्रशासनिक लगाम लग पा रहा है और न ही किसी तरह रायल्टी वसूली हो पा रही है।
अवैध ईंट भट्ठों का कारोबार धड़ल्ले से जारी है।शासन-प्रशासन के नियम कायदे को ईंट भट्ठे के संचालकों ने ताक पर रख दिया है।
इसके चलते वे न तो विभाग से किसी तरह अनुमति लेना जरुरी समझते न ही रायल्टी की राशि जमा करते। क्षेत्र में कईअवैध ईंट भट्ठा हो रहा संचालित खनिज विभाग चुप्पी साधे बैठे।
ताजा मामला ग्राम जोधरा शिवनाथ नदी पुल के पास रोड के समीप लगे हुए पंजा ईटा भट्ठा है। यहां पर ननका पांणे सहित दर्जनों पांणे मुख्य मार्ग के समीप में ही अवैध रूप से लाखों ईटा की सप्लाई कर रहा है।
बिना किसी खनिज रॉयल्टी के दर्जनों ट्रैक्टर लगाकर ईटा सप्लाई कर रहा है। वही उसके फंड में ऐसे कई नाबालिग बच्चे कार्यरत है।
जोन्धरा सड़क किनारे के पंजा ईट भट्ठों से निकलने वाले धुंए और धूल से आसपास के ग्रामीण भी परेशान है। गांव-गांव में लोग ईंट बना रहे हैं, मगर खनिज विभाग की अनदेखी से ऐसे लोगों के खिलाफ़ कार्रवाई नहीं हो पा रही है।
इससे शासन को लाखों रुपयों के खनिज रायल्टी का नुकसान हो रहा है जबकि लाल ईट बनाने वाले ईट भट्ठा संचालकों द्वारा कई जगह ईट भट्टे का निर्माण कर लाखों रूपयें की कमाई की जा रही है, वहीं पर्यावरण को दूषित किया जा रहा है।
खनिज अधिकारी राहुल गुलाटी ने कहा कि जल्द करेंगे सभी में करवाई।
इस संबंध में खनिज अधिकारी राहुल गुलाटी से बात कर उनको अवगत कराया गया है तो उनका कहना है कि बहुत ही जल्द अवैध ईंट भट्ठा जो संचालित हो रहा है
साथ ही नियम विरुद्ध चल रहे ईंट भट्ठे पर कार्यवाही कि जाऐगी।
Editor In Chief