छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में सोशल मीडिया पर चाकू और तलवार के साथ फोटो और वीडियो पोस्ट कर दबंगई दिखाने वाले 6 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें तीन बालिग और तीन नाबालिग शामिल हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ आर्म्स एक्ट और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस की सख्ती, सोशल मीडिया पर नजर
दुर्ग पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देश पर एएसपी पद्मश्री तंवर के नेतृत्व में एसीसीयू और सभी थानों की संयुक्त टीम ने सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ पोस्ट करने वालों पर नजर रखी। फेसबुक और इंस्टाग्राम पर चाकू-तलवार के साथ फोटो अपलोड करने वाले 6 युवकों की पहचान की गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी को उनके घरों और अन्य स्थानों से गिरफ्तार किया।
इन लोगों पर हुई कार्रवाई
- थाना मोहन नगर: लीलाधर उर्फ सोनू साहू (जयंती नगर, दुर्ग) को हथियार के साथ पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
- थाना छावनी: देवेंद्र सोनकर (टाटा लाइन, सूर्या नगर, भिलाई) को हिरासत में लिया गया।
- थाना जामुल: मोहम्मद चांद (भिलाई) को केनाल रोड, आईटीआई के पास से घेराबंदी कर पकड़ा गया।
- थाना जामुल: घासीदास नगर में एक नाबालिग को धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया।
- थाना वैशाली नगर: एक नाबालिग को इंस्टाग्राम पर चाकू के साथ फोटो पोस्ट करने के लिए हिरासत में लिया गया।
- थाना खुर्सीपार: डबरापारा चौक के पास एक नाबालिग को संदिग्ध अवस्था में हथियार के साथ पकड़ा गया।
पुलिस की चेतावनी
एएसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन कर दहशत फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने युवाओं से अपील की है कि वे सोशल मीडिया का जिम्मेदारीपूर्ण उपयोग करें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
इस कार्रवाई से जिले में अपराधियों और दबंगई करने वालों में खौफ का माहौल है। पुलिस का कहना है कि इस तरह के अभियान भविष्य में भी चलाए जाएंगे ताकि अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।