बिलासपुर में देर रात बार-पब पर पुलिस की छापेमारी, युवक-युवतियों को हिदायत, तीन वारंटी गिरफ्तार

राजेंद्र देवांगन
3 Min Read

बिलासपुर में देर रात तक शराब परोसने वाले बार और पब पर पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी की। सिविल लाइन सीएसपी निमितेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हैवंस पार्क, प्लेटिनम बार और रिवर व्यू सहित शहर के कई बार-पब में दबिश दी। इस दौरान देर रात तक शराब पीते और डीजे पर हुड़दंग मचाते युवक-युवतियों को पकड़ा गया। पुलिस ने सभी की आईडी जांच की, समझाइश दी और बार मैनेजरों को कड़ी फटकार लगाई।

हैवंस पार्क और प्लेटिनम बार में छापेमारी
छापेमारी के दौरान हैवंस पार्क में कुछ युवक-युवतियां बार के अंदर और बाहर शराब पीते मिले। महिला आरक्षकों ने डंडों का इस्तेमाल कर उन्हें बाहर निकाला। प्लेटिनम बार में भी युवक-युवतियां देर रात तक शराब पीते पाए गए। पुलिस के पहुंचने पर बार कर्मचारियों ने गेट खोलने में आनाकानी की, जिससे नाराज सीएसपी ने मैनेजर को जमकर फटकार लगाई। सभी को हिदायत देकर छोड़ दिया गया।

रिवर व्यू बना नशे और हुड़दंग का अड्डा
पुलिस ने रिवर व्यू रोड पर भी सघन जांच अभियान चलाया, जो नशेड़ियों और बदमाशों का अड्डा बन चुका है। यहां टीन शेड की आड़ में बड़ी संख्या में युवक-युवतियां अंधेरे का फायदा उठाकर मौजूद थे। पुलिस ने बाहर से पढ़ने आए कई युवक-युवतियों को पकड़ा, उनकी आधार कार्ड और अन्य पहचान पत्रों से जांच की और अगली बार सख्त कार्रवाई की चेतावनी देकर छोड़ा।

तीन स्थायी और एक गिरफ्तारी वारंटी पकड़े गए
अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता भी मिली। जांच के दौरान तीन स्थायी वारंटी और एक गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार किया गया। इनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर चेकिंग पॉइंट लगाकर अनावश्यक घूमने वालों से पूछताछ की गई और देर रात सड़कों पर न रहने की सख्त हिदायत दी गई।

पुलिस की अपील: संदिग्ध गतिविधियों की दें जानकारी
सिविल लाइन थाना प्रभारी एसआर साहू ने कहा कि देर रात अशांति फैलाने, अपराध को बढ़ावा देने और सार्वजनिक शांति भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे देर रात अनावश्यक रूप से बाहर न घूमें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

पुलिस का यह अभियान शहर में बढ़ते नशे और हुड़दंग को रोकने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई को और तेज करने की योजना है।

Share This Article
राजेंद्र देवांगन (प्रधान संपादक)