पसान थाना इलाके के रामपुर-सेंदुरगढ़ के बीच बड़ा सड़क हादसा सामने आया है.

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

पसान थाना इलाके के रामपुर-सेंदुरगढ़ के बीच बड़ा सड़क हादसा सामने आया

कोरबा 23 फरवरी। जिले के पसान थाना इलाके के रामपुर-सेंदुरगढ़ के बीच बड़ा सड़क हादसा सामने आया है.

बताया जा रहा है कि बारातियों से भरी ऑटो सेंदुरगढ़ के पास पलट गई. दुर्घटनाग्रस्त ऑटो में करीब 16 लोग सवार थे. इनमे से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है.

मरने वालों में एक छोटा बच्चा भी शामिल है जबकि इस हादसे में ऑटो के चालक ने भी दम तोड़ दिया है.

सभी घायलों को कटघोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया गया है. जहां सभी घायलों का उपचार जारी है.

इस बारे में एक घायल अंगद सिंह ने बताया कि रामपुर (लैंगा) से ऑटो में सवार होकर बारातियों का ऑटो करीब 12:00 बजे सेंदुरगढ़ के लिए रवाना हुआ था.

बारातियों से खचाखच भरी ऑटो अभी धवलपुर घाट के पास पहुंचा था कि चालक वाहन से अपना नियंत्रण खो बैठा और ऑटो पलट गई. ऑटो के पलटते ही चीख-पुकार मच गया.

आसपास से गुजर रहे लोगो ने सभी घायलों को पसान के अस्पताल में भेजा. यहां गंभीर रूप से घायल दो लोगो ने पोंड़ी भेजने के दौरान दम तोड़ दिया जबकि एक घायल की सांस कटघोरा अस्पताल में थम गई. पसान पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है.

TAGGED:
Share this Article

You cannot copy content of this page