जयरामनगर फाटक आवश्यक रखरखाव हेतु बंद रहेगा

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

बिलासपुर :- 23 अक्टूबर रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत जयरामनगर यार्ड किमी. 703/29-704/01 पर स्थित मानव सहित समपार संख्या 360 ( जयरामनगर फाटक) को, दिनांक 27 अक्टूबर (मंगलवार) 2020 प्रातः 08 बजे से दिनांक 28 अक्टूबर (बुधवार) 2020 शाम 06 बजे तक सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक मरम्मत कार्य हेतु सड़क यातायात के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है। उक्त समपार पर मरम्मत कार्य के दौरान यातायात के लिए वैकल्पिक व्यवस्था पास में ही स्थित परसदा फाटक एवं पाराघाट फाटक से उपलब्ध है।

Share this Article