मनोज कश्यप बने दक्षिण मंडल पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष. बने
भारतीय जनता पार्टी बिलासपुर दक्षिण मंडल पिछड़ा वर्ग मोर्चा के मनोज कश्यप अध्यक्ष बनाये गए है
मनोज कश्यप पूवॅ मंत्री अमर अग्रवाल जी के बेहद करीब जाने जाते है इनके अध्यक्ष बनने पर युवा वगॅ मे खुशी की लहर दौड़ गई है
ये युवा वगॅ मे काफी लोकप्रिय है मनोज कश्यप पूर्व में भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यसमिति के सदस्य भी रह चुके हैं
उन्हें संगठन का कार्य करने का लंबे समय का अनुभव प्राप्त है जिसका फायदा निश्चित तौर पर संगठन को आने वाले समय पर देखने को मिलेगा
जोन प्रभारी महेश चंद्रिकापुरे जी मंडल के प्रभारी धीरेंद्र केसरवानी जी एवं वार्ड प्रभारी कैलाश गुप्ता के मित्र भी थे यह

Editor In Chief