जयरामनगर ग्राम पंचायत में हावी हो रही है राजनीति की लड़ाई, कपिलेंद्र शर्मा ने लगाया आरोप व्यवसायिक कार्यो में डाल रहे अड़ंगा, सरपंच
सवितर्क न्यूज, विवेक देशमुख
मस्तूरी मुख्यालय के ग्राम पंचायत जयरामनगर इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। पंचायत चुनाव के समय से ही दो प्रतिद्वंदीयों में आपस की चुनावी लड़ाई थी।
वोटों के हेरा फेरी से कहें या फिर निर्वाचन आयोग की लापरवाही जिसके कारण वहां का चुनाव विवाद स्थिति में आ गया था जिसका मामला हाईकोर्ट तक जा पहुंच गया था ।
अभी वर्तमान में ग्राम पंचायत जयरामनगर का सरपंच गिरजा देवी कमल अग्रवाल है। जिन्होंने चुनाव के समय में अपने प्रतिद्वंदी रहे कपिलेंद्र शर्मा को पंचायत की लड़ाई का नतीजा अब उनके व्यवसायींक कार्य बने रहे है बाधा अब यह लड़ाई जिसका शिकवा शिकायत आज भी जारी है
वही कपिलेन्द्र शर्मा ने आरोप लगाया है कि कई अन्य झूठे आरोप लगाकर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने में तुले हुए हैं।
वर्तमान सरपंच गिरजा देवी कमल अग्रवाल के विपक्षी रहे कपिलेंद्र शर्मा ने बताया कि पंचायत चुनाव में जो भी चुनावी लड़ाई थी उसे गिरजा देवी कमल अग्रवाल अब आपसी द्वेष रखते हुए मेरे क्रेशर उद्योग पर आए दिन झूठे आरोप लगाते हुए शिकायत बाजी करने का आरोप लगया जा रहा हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि मस्तूरी जयरामनगर क्षेत्र में 25 से भी अधिक क्रेशर उद्योग संचालित हैं उस पर किसी प्रकार का कोई शिकायत नहीं आ रहा है उसके बावजूद गिरजा देवी कमल अग्रवाल अपने निजी स्वार्थ के लिए कुछ लोगो के द्वारा जबरन क्रेशर उद्योग के नाम पर झूठे शिकायत करवा रही है
वहीं इस मामले में सरपंच प्रतिनिधि कमल अग्रवाल से भी जानकारी ली गई तो उन्होंने किसी प्रकार की कोई शिकवा शिकायत नही है ना ही किसी प्रकार की चुनावी रंजिश है उनसे कोई मेरा राजनीतिक द्वेष नहीं है कहते हुए अन्य किसी प्रकार का जवाब देने से सीधे इनकार कर दिया ।
Editor In Chief