समाधान शिविर पथरिया विकासखण्ड के पथरगढ़ी में 16 मई को

Jagdish Dewangan
1 Min Read

मुंगेली, 15 मई 2025// शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में सुशासन तिहार अंतर्गत समाधान शिविर 16 मई को पथरिया विकासखण्ड के ग्राम पथरगढ़ी स्थित मेला स्थल में आयोजित किया जाएगा। पथरगढ़ी क्लस्टर अंतर्गत सिलतरा, छिन्दभोग, खपरी, पथरगढ़ी, भठली, सकेरी, गंगद्वारी, पौंसरी, सोढ़ी म., मोहभट्ठा सो., परसदा, बेलखुरी, कलार जेवरा और लमती सहित 14 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है। समाधान शिविर में लोग अपनी मांगों एवं समस्याओं के निराकरण के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही नए आवेदन भी प्रस्तुत कर सकते हैं।

Share This Article