India Pakistan War Update: जम्मू ड्रोन अटैक के बाद स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट हाई अलर्ट पर, एंटी-ड्रोन यूनिट एक्टिव, सुरक्षा कड़ी

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

रायपुर – देशभर में बढ़ते आतंकी खतरे और पाकिस्तान की ओर से हो रहे ड्रोन-मिसाइल हमलों के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। जम्मू एयरपोर्ट पर हुए सुसाइड ड्रोन हमले के बाद रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर भी हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है।

CISF और पुलिस ने संभाला मोर्चा

एयरपोर्ट परिसर और आसपास के सभी संवेदनशील इलाकों में CISF और राज्य पुलिस की टीमें तैनात कर दी गई हैं। ड्रोन गतिविधियों पर नजर रखने के लिए एंटी-ड्रोन सिस्टम भी एक्टिव कर दिया गया है।

यात्रियों के लिए नया अलर्ट

एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे फ्लाइट डिपार्चर से कम से कम 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचे। चेक-इन काउंटर उड़ान से 75 मिनट पहले बंद कर दिया जाएगा, ताकि सुरक्षा जांच में कोई ढिलाई न रह जाए।

केंद्र से लगातार संपर्क

राज्य प्रशासन और एयरपोर्ट अथॉरिटी केंद्र सरकार और सुरक्षा एजेंसियों से लगातार संपर्क में हैं। किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है और हर पल स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

क्यों बढ़ाई गई सुरक्षा?

जम्मू एयरपोर्ट पर हुआ था आत्मघाती ड्रोन हमला

पूरे देश में हाई रिस्क अलर्ट जारी

बड़े शहरों और प्रमुख एयरपोर्ट्स को बनाया गया निशाना

यात्रियों और आम नागरिकों से अपील है कि अफवाहों से बचें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को दें।

Share This Article