रविंद्र केसरवानी -मुंगेली में बीजेपी द्वारा आज स्थानीय कार्यालय में एक गरिमामयी कार्यक्रम आयोजित कर भारतीय सेना द्वारा सफलतापूर्वक अंजाम दिए गए ऑपरेशन सिंदूर के लिए उनके पराक्रम एवं शौर्य को नमन किया गया। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगा लेकर भारतीय सेना के समर्थन में जोरदार “जिंदाबाद” के नारे लगाए। कार्यक्रम की अध्यक्षता
अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष दीनानाथ केसरवानी नगर अध्यक्ष सौरभ बाजपेई शैलेश पाठक सुनील सुनील पाठक राणा प्रताप सिंह सोनू वैष्णव रामशरण यादव
रविंद्र केसरवानी अनूप जैन विक्रम देवांगन राज राजेंद्र देवांगन सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सेना के साहस और समर्पण की सराहना करते हुए इसे देश के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की सैन्य क्षमता और रणनीतिक दृढ़ता को एक बार फिर सिद्ध किया है।