लोरमी में नशे के सौदागरों पर पुलिस का प्रहार: अवैध शराब के साथ 2 गिरफ्तार,

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

लोरमी संवाददाता-वीरेंद्र केसरवानी– मुंगेली जिले में सुशासन तिहार में प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आबकारी विभाग द्वारा लोरमी विकासखण्ड के ग्राम परसवारा एवं महरपुर में छापेमार कार्यवाही, 33 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं वाहन जप्त

जिले में अवैध शराब पर नियंत्रण हेतु कलेक्टर मुंगेली, कुंदन कुमार द्वारा दिये गये निर्देश पर सहायक आयुक्त आबकारी, राजेश जायसवाल के कुशल मार्गदर्शन में सुशासन तिहार 2025 में प्राप्त शिकायतों पर आबकारी विभाग मुंगेली की कार्यवाही निरंतर जारी है। इसी तारतम्य में आबकारी वृत्त लोरमी के आबकारी उप निरीक्षक, जयसिंह मरकाम के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 02.05.2025 दिन शुक्रवार को निम्नलिखित अपराध पंजीबद्ध किया गया:-

1. ग्राम परसवारा, थाना लोरमी में 25 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्तकर आरोपी संतोष कुमार ध्रुव, पिता रामअवतार ध्रुव, साकिन परसवारा, थाना लोरमी, जिला-मुंगेली (छ.ग.)।

2. रेस्ट हाउस चौंक लोरमी से आरोपी आजूराम ढिमर, पिता दुलारी राम ढिमर, साकिन महरपुर, थाना लोरमी, जिला-मुंगेली (छ.ग.) के कब्जे से 08 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं 01 दो पहिया वाहन TVS Excel 100 जप्त किया गया।


उक्त आरोपियों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की गैर जमानती धारा 34(1) (क), 34(2) व 59 (क) के तहत् प्रकरण कायम किया गया। कार्यवाही में जिले के आबकारी स्टॉफ शामिल

Share this Article