MP Ujjain : प्रेमिका ने इश्क के लिए उठाया रिस्क, विदेशी मुद्रा कार्यालय से युवती ने उड़ाए 7.50 लाख रुपए

Babita Sharma
2 Min Read

उज्जैन: उज्जैन के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक निजी फॉरेन एक्सचेंज ऑफिस में हुई लाखों रुपये की चोरी की गुत्थी को पुलिस ने महज 24 घंटे में सुलझा लिया. चोरी की इस वारदात में ऑफिस की महिला कर्मचारी और उसके दोस्त ने अंजाम दिया था. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि किस तरह महिला कर्मचारी तिजोरी से कैश निकाल रही है. पुलिस के मुताबिक, युवती ने चोरी अपने दोस्त के लिए की थी.

प्रेमिका ने इश्क के लिए उठाया रिस्क

दरअसल, फोरमेक्स फॉरेक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के संचालक प्रवीण कुमार जैन ने रविवार को कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि खैरुनिशा नाम की युवती पिछले दो महीनों से ऑफिस के अकाउंट सेक्शन का काम देख रही थी. पूरे ऑफिस संचालन में सक्रिय भूमिका निभा रही थी.शनिवार शाम करीब 6 बजे बिजली गुल होने के बाद खैरुनिशा ने जानना चाहा कि क्या बिजली जाने पर सीसीटीवी कैमरे भी बंद हो जाते हैं?

कार्यालय से युवती ने उड़ाए 7.50 लाख रुपए

जवाब मिला – कैमरे लगातार चलते रहते हैं. इसके बाद कामकाज सामान्य रूप से चलता रहा. खैरुनिशा रोज की तरह रात 7:30 बजे घर चली गई. संदेह होने पर प्रवीण जैन ने अपने पिता के साथ तिजोरी चेक की. उसमें से 7.5 लाख रुपये गायब मिले. ऑफिस की पूरी तलाशी लेने पर भी कैश का कोई सुराग नहीं मिला. सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई, तो चोरी की पूरी घटना कैमरे में कैद मिली.

Share This Article
ब्यूरो चीफ - मध्यप्रदेश