*पचपेड़ी थाना क्षेत्र में अवैध शराब बेचने वाले पर की कार्यवाही*

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

पचपेड़ी थाना क्षेत्र में अवैध शराब बेचने वाले पर की कार्यवाही

सवितर्क न्यूज, विवेक देशमुख

थाना पचपेड़ी क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में लगातार अवैध शराब बेचने की सूचना मिल रही थी जिस पर दिनांक 17.02.2021 को थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत के निर्देश पर हमराह स्टाफ प्रधान आरक्षक सुरेंद्र जांगड़े पुरेंद्र सिंह के साथ टीम गठित कर ग्राम गोडाडीह में रेड कारवाही किया गया ग्राम गोराडीह में आरोपी बसंत जांगड़े पिता धनीराम जांगड़े उम्र 32साल अपने घर के परछी में 32 नग प्लास्टिक पंनी में बंधा हुआ हाथ में भट्टी का बना अवैध महुआ शराब कुल
6.4 लीटर बिक्री करने के रखा मिला जिसे अब तक कब्जा पुलिस ने किया आरोपी बसंत जांगडे के विरुद्ध थाना पचपेड़ी पुलिस ने अपराध क्रमांक36/2021 धारा34(2) आबकारी एकट के तहत अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को दिनांक आज18.02.2021 को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

Share This Article