नीमच, 24 अप्रैल 2025: नीमच जिले के कनावटी क्षेत्र में अवैध रेत परिवहन के खिलाफ खनिज विभाग ने गुरुवार को सख्त कार्रवाई की। विभाग की टीम ने घेराबंदी कर चार ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जब्त कीं, जो रेत से लदी नीमच शहर की ओर जा रही थीं। जांच में पाया गया कि इन ट्रैक्टरों के पास रेत परिवहन के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं थे।
खनिज विभाग का अभियान
खनिज अधिकारी आरिफ खान के नेतृत्व में चले इस अभियान की शुरुआत गुप्त सूचना के आधार पर हुई। सूचना मिली थी कि कनावटी क्षेत्र से कुछ ट्रैक्टर अवैध रूप से रेत का परिवहन कर रहे हैं। इसके बाद खनिज विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में घेराबंदी की और रेत से भरे चार ट्रैक्टरों को पकड़ा।
कड़ी कार्रवाई का निर्देश
खनिज अधिकारी आरिफ खान ने बताया कि अवैध रेत परिवहन में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जब्त किए गए सभी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को नीमच के कैंट थाने में रखा गया है। मामले की गहन जांच जारी है, और दोषियों के खिलाफ मध्य प्रदेश (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण) नियम 2022 के तहत कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
नीमच जिले में अवैध खनन और रेत परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए खनिज विभाग लगातार अभियान चला रहा है। हाल ही में फरवरी 2025 में भी विभाग ने 36 घंटे के विशेष अभियान में 10 वाहन जब्त किए थे, जिनमें ट्रैक्टर, डम्पर और जेसीबी शामिल थे। जिला कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा के निर्देश पर यह कार्रवाई और तेज की गई है।
रेत माफियाओं पर नकेल कसने की जरूरत
कनावटी क्षेत्र में अवैध रेत परिवहन का यह कोई पहला मामला नहीं है। रेत माफियाओं की सक्रियता के कारण क्षेत्र में पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है, साथ ही सरकारी राजस्व को भी चपत लग रही है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि ऐसी कार्रवाइयों को और प्रभावी किया जाए ताकि अवैध खनन पर पूरी तरह रोक लग सके।खनिज विभाग की इस कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है। उम्मीद है कि आगे भी ऐसी सख्ती से अवैध खनन और परिवहन पर लगाम लगेगी।