भिलाई में समोसे वाले पर खौलता तेल डाला: पैसे मांगने पर भड़का नशेड़ी

राजेंद्र देवांगन
2 Min Read

भिलाई। छत्तीसगढ़

समोसे वाले पर दबंगई: खौलता तेल उड़ेलकर किया हमला

इमरान ने समोसे वाले पर तेल से किया हमला

बैकुंठधाम मंदिर कैंप के पास समोसा बेचने वाले प्रकाश प्रजापति (20) से देर शाम 22 अप्रैल को नशे में धुत्त इमरान खान उर्फ बल्ले ने जब पैसे देने में देरी देखी तो गाली-गलौज शुरू कर दी। बीच-बचाव में पार सरहद कर दिये गए थप्पड़। जब प्रकाश ने मना किया तो इमरान ने कड़ाही में रखा खौलता तेल निकालकर सीधे प्रकाश पर डाल दिया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया।

भाई पर भी पड़ा असर

प्रकाश को बचाने आए बड़े भाई दीपक प्रजापति पर भी तेल गिरा, जिससे दोनों के हाथ और प्रकाश का चेहरा झुलस गया। घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां प्रकाश को सेक्टर-9 अस्पताल, दीपक को निजी अस्पताल में स्थानांतरित कर इलाज जारी है।

इमरान को लोगों ने पकड़ा और पीटा

घटना के बाद मौके पर जमा भीड़ ने इमरान को पकड़ा और जमकर पीटा। लहूलुहान इमरान को पुलिस पकड़कर न्यायिक प्रक्रिया के लिए हिरासत में ले गई। छावनी पुलिस ने उस पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सुपेला में सिपाही ने ठेलेवाले से की मारपीट

उसी रात सुपेला के घड़ी चौक में चाय-फोड़ा ठेले पर तैनात चंद्रभूषण साव (26) से सिपाही कुंदन सिंह और राजेश यादव ने जबरन ठेला हटाने का दबाव बनाया। विरोध करने पर दोनों ने चंद्रभूषण को पीटा, ठेला फोड़ डाला और 20–30 हजार रुपए का नुकसान कराया।

काउंटर एफआईआर दर्ज

सुपेला पुलिस ने चंद्रभूषण और कुंदन सिंह के खिलाफ काउंटर मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। कुंदन सिंह पर पहले भी शराब के नशे में लोगों से मारपीट की शिकायतें आ चुकी हैं।

Share This Article
राजेंद्र देवांगन (प्रधान संपादक)