बिलासपुर में रिश्तों का खूनी अंत : अवैध शक में युवक ने दूधवाले को गंडासे से 22 बार काटा, आरोपी सलाखों के पीछे

राजेंद्र देवांगन
3 Min Read

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के कथित अवैध संबंध के संदेह में एक दूध विक्रेता पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी, जिसकी पहचान मोहम्मद मोबिन (32) के रूप में हुई है, ने जयपाल साहू (35) नामक दूधवाले पर मटन काटने वाले धारदार हथियार (गंडासे) से ताबड़तोड़ 22 वार किए। इस बर्बर हमले के बाद पीड़ित खून से लथपथ होकर ज़मीन पर गिर पड़ा। यह खौफनाक वारदात सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुई, और इसकी पूरी भयावहता सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

खूनी हमला, सीसीटीवी में कैद

हमले में बुरी तरह से घायल जयपाल साहू को गंभीर अवस्था में तत्काल सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम उनकी जान बचाने में जुटी हुई है। वहीं, पुलिस ने तेजी दिखाते हुए आरोपी मोहम्मद मोबिन को गिरफ्तार कर लिया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि इस जघन्य अपराध के पीछे मोहम्मद मोबिन का अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था, जिसके कारण उसकी पत्नी लगभग डेढ़ महीने पहले उसे छोड़कर चली गई थी।

घात लगाकर किया हमला

पुलिस के अनुसार, रविवार की सुबह जयपाल साहू जब अपने नियमित दूध वितरण के लिए मोहल्ले में पहुंचा, तो पहले से ही घात लगाए बैठे मोहम्मद मोबिन ने उस पर अचानक गंडासे से हमला कर दिया। आरोपी ने बिना किसी दया के एक के बाद एक कुल 22 वार किए, जिससे जयपाल का सिर बुरी तरह फट गया और उसके शरीर पर कई गहरे और जानलेवा घाव हो गए। इस निर्मम हमले के कारण जयपाल के शरीर से अत्यधिक खून बह गया।

पत्नी पर भी हमले की फिराक में था आरोपी

पीड़ित जयपाल को लहूलुहान करने के बाद, आरोपी मोहम्मद मोबिन अपनी पत्नी पर भी हमला करने के इरादे से तिफरा स्थित उसके घर की ओर भागा। हालांकि, वह अपने नापाक इरादों में सफल नहीं हो सका। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को धर दबोचा।

पुलिस जांच जारी, आरोपी का कबूलनामा

थाना सिविल लाइन में इस संबंध में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस फिलहाल गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद मोबिन से गहन पूछताछ कर रही है। सिविल लाइन टीआई एसआर साहू ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने कबूल किया है कि उसे दूधवाले के साथ अपनी पत्नी के अवैध संबंध का शक था, और इसी वजह से उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। पुलिस इस मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है।

यह लोमहर्षक घटना आपसी रिश्तों में बढ़ते अविश्वास और शक के अंधेरे पक्ष को उजागर करती है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से आरोपी तो पकड़ा गया है, लेकिन इस तरह की हिंसक प्रवृत्ति समाज के लिए एक गंभीर चिंता का विषय है।

Share This Article
राजेंद्र देवांगन (प्रधान संपादक)