CG Weather Update में मौसम के दो रंग: 12 जिलों में आज तेज आंधी के साथ बारिश, रायपुर में चल रही गर्म हवाओं से भीषण गर्मी

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

रायपुर -छत्तीसगढ़ में एक तरफ भीषण गर्मी लोगों को परेशान कर रही है, वहीं दूसरी ओर कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाओं ने मौसम का मिजाज बदल दिया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 12 जिलों में आज बारिश के आसार जताए हैं, जबकि राजधानी रायपुर में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

12 जिलों में आज तेज आंधी के साथ बारिश

मौसम विभाग ने जानकारी दी कि पिछले 24 घंटों में सबसे ज्‍यादा तापमान 41.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। यह पारा सामान्‍य से करीब दो डिग्री तक ज्‍यादा है। इसी तरह अंबिकापुर और जगदलपुर में रात का पारा सबसे कम 22 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। इधर रायगढ़, सक्ति, सारंगढ़-बिलाईगढ़, बलौदा बाजार और बेमेतरा जिलों में तेज हवाएं चलीं, जिससे लोगों को आंशिक राहत तो मिली, लेकिन धूलभरी हवाओं ने परेशानी भी बढ़ाई।

रायपुर में पड़ रही भीषण गर्मी

मौसम विभाग के अनुसार, 20 अप्रैल को रायपुर में दिन के समय आसमान साफ रहेगा, लेकिन दोपहर या शाम को आंशिक रूप से बादल छाने की संभावना है। अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। राजधानी में भीषण गर्मी से लोग हालाकान हैं। दिन का पारा 42 डिग्री तक और उससे ऊपर पहुंचने पर गर्म हवाएं चल रही हैं, इससे लू जैसे हालात दिखाई दे रहे हैं।

बारिश के साथ-साथ बढ़ेगा तापमान

छत्‍तीसगढ़ में दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है। प्रदेश में कहीं-कहीं आने वाले समय में बारिश की संभावना है। इस बीच कहीं हल्‍की तो कहीं मध्‍यम बारिश होगी। इसी के साथ ही तेज आंधी के साथ गरज-चमक और बिजली गिरने के आसार हैं। वहीं दिन और रात के तापमान में प्रदेश के अन्‍य इलाकों में दिन का पारा दो से तीन डिग्री तक बढ़ने की संभावना है।

Share this Article