नाबालिग से छेड़छाड़ मामले में पुलिस की लापरवाही: भाटापारा थाना प्रभारी और उप निरीक्षक लाइन अटैच, तीन दिन बाद दर्ज हुआ केस

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

भाटापारा में नाबालिग के साथ छेड़छाड़ के मामले में लापरवाही बरतने के कारण थाना प्रभारी प्रवेश तिवारी और उप निरीक्षक को लाइन अटैच कर दिया गया है। बलौदाबाजार-भाटापारा के पुलिस अधीक्षक ने यह कार्रवाई की है।

पीड़ित पक्ष ने 8 अप्रैल 2025 को नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और रिपोर्ट दर्ज करने में देरी की। तीन दिन बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए 11 अप्रैल को पोक्सो एक्ट की धारा 74 के तहत केस दर्ज किया गया।

इस मामने में दोनों अधिकारियों ने लापरवाही बरती

वरिष्ठ अधिकारियों की प्रारंभिक जांच में पाया गया कि थाना प्रभारी और उप निरीक्षक ने संवेदनशील मामले में लापरवाही बरती। एसएसपी के आदेश के अनुसार, पीड़ित परिवार से संवेदनशीलता के साथ व्यवहार नहीं किया गया। कार्रवाई में अनावश्यक देरी से पुलिस की छवि को नुकसान पहुंचा।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ऐसे मामलों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भविष्य में भी कोई अधिकारी या कर्मचारी लापरवाही बरतता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article