मां की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

सूरजपुर पुलिस ने मां की हत्या के आरोप में फरार चल रहे बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान विरेन्द्र सिंह (35) के रूप में हुई है। वह ग्राम उमेश्वरपुर का रहने वाला है।

घटना 29 मार्च 2025 की है। विरेन्द्र ने पैरा ढोने के लिए गांव के 5 लोगों को अपने घर बुलाया था। काम के बाद उसने सभी को खाना खिलाया। इस दौरान मौके पर शोर-शराबा हो रहा था। विरेन्द्र की मां एतवारी उर्फ रतियारो ने शोर करने से मना किया। इस बात पर गुस्से में आकर विरेन्द्र ने डंडे से अपनी मां की पीट-पीटकर हत्या कर दी।

पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा

मृतका की बेटी की शिकायत पर पुलिस ने धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस टीम आरोपी की तलाश में जुटी थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल किया गया डंडा भी बरामद कर लिया है।

यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो और एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी के मार्गदर्शन में की गई। चौकी प्रभारी उमेश्वरपुर बिसुनदेव पैंकरा और उनकी टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करने में अहम भूमिका निभाई।

Share This Article