सीधी, मध्यप्रदेश।
रीवा जोन के नव नियुक्त पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) राजेश सिंह ने पदभार ग्रहण करने के बाद शनिवार को सीधी जिले का पहला दौरा किया। उन्होंने जिले में कानून व्यवस्था को लेकर गहन समीक्षा की और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
इससे एक दिन पहले, शुक्रवार को उन्होंने रीवा जोन के सभी थाना प्रभारियों के साथ परिचयात्मक बैठक की थी। शनिवार दोपहर 2 बजे सीधी पहुंचकर डीआईजी ने पुलिस अधीक्षक और थाना प्रभारियों के साथ कानून व्यवस्था, महिला अपराध, साइबर अपराध और आर्थिक अपराधों पर विशेष ध्यान देने की बात कही।
हाईटेक थाने का निरीक्षण, साफ-सफाई और संवाद पर जोर
डीआईजी राजेश सिंह ने बहरी स्थित हाईटेक थाने का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने थानों में साफ-सफाई बनाए रखने, वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करने और आमजन से सकारात्मक संवाद बनाए रखने की सलाह दी।
उन्होंने कहा कि पुलिसिंग में तकनीकी दक्षता और व्यावसायिक सोच का समन्वय जरूरी है। साथ ही, थाना और चौकी क्षेत्रों में पुलिस की सक्रिय उपस्थिति बढ़ाने पर भी जोर दिया।
सामुदायिक पुलिसिंग और जन-जागरूकता पर जोर
राजेश सिंह ने अधिकारियों से कहा कि वे सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा दें और ग्राम रक्षा समितियों को फिर से सक्रिय करें। उन्होंने लाउडस्पीकर और जनसभाओं के माध्यम से साइबर अपराध, नशे के दुष्प्रभाव और महिला व बाल अपराधों के प्रति जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए।
मुखबिर तंत्र को और अधिक मजबूत करने तथा राजस्व विभाग से समन्वय कर जमीन विवादों का शीघ्र निपटारा करने की रणनीति पर भी चर्चा हुई।
पुलिस ऑफिस, लाइन और कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण
डीआईजी ने अपने दौरे के दौरान पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस लाइन, जिला कंट्रोल रूम और सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिसकर्मियों से आम नागरिकों के साथ सहयोगात्मक और संतुलित व्यवहार अपनाने की अपील की।

ब्यूरो चीफ – मध्यप्रदेश