टीकमगढ़ में ऐतिहासिक मंदिरों के संरक्षण के लिए प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण, 12 से अधिक गुमटियां हटाई गईं

Babita Sharma
2 Min Read

टीकमगढ़, मध्यप्रदेश। जिले में स्थित ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण के उद्देश्य से प्रशासन ने शनिवार को बड़ा कदम उठाया। कोतवाली थाना क्षेत्र के नजरबाग इलाके में स्थित 200 साल पुराने श्रीराम राजा मंदिर और हनुमान चालीसा मंदिर परिसर से अवैध अतिक्रमण हटाया गया।

इन प्राचीन मंदिरों के आसपास लंबे समय से अस्थायी गुमटियों और दुकानों का अतिक्रमण था, जिससे मंदिरों की सुंदरता प्रभावित हो रही थी और श्रद्धालुओं को आवाजाही में परेशानी हो रही थी।


12 से अधिक गुमटियों पर चला जेसीबी का पहिया

तहसीलदार अरविंद यादव ने जानकारी दी कि यह कार्रवाई कलेक्टर के निर्देश पर की गई। हनुमान चालीसा मंदिर और नजरबाग क्षेत्र स्थित श्रीराम राजा मंदिर के आसपास से अवैध कब्जा हटाया गया है।

करीब 12 से अधिक अस्थायी दुकानों और गुमटियों को जेसीबी मशीन की मदद से हटाया गया। सभी कब्जाधारियों को सख्त चेतावनी दी गई है कि दोबारा मंदिर क्षेत्र में अतिक्रमण न करें।


प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद, तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था

कार्रवाई के दौरान एसडीएम लोकेंद्र सिंह, तहसीलदार अरविंद यादव, यातायात प्रभारी कैलाश पटेल सहित राजस्व विभाग और नगर पालिका का पूरा अमला मौके पर मौजूद रहा।

शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया था, ताकि किसी प्रकार का विरोध या अव्यवस्था न हो।


धरोहर संरक्षण की दिशा में अहम कदम

प्रशासन की यह कार्रवाई ऐतिहासिक स्मारकों और धार्मिक स्थलों के संरक्षण की दिशा में एक अहम पहल मानी जा रही है। इससे न सिर्फ धरोहरों की सुंदरता बनी रहेगी, बल्कि आम लोगों को भी सुविधा होगी।

स्थानीय लोगों ने भी इस कदम का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि प्रशासन भविष्य में भी ऐसी पहल करता रहेगा।


Share this Article
ब्यूरो चीफ - मध्यप्रदेश