बिलासपुर में विवाह के तीसरे दिन महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

बिलासपुर जिले के ग्राम अमाली में एक महिला ने अपने विवाह के तीसरे दिन आत्महत्या कर ली। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतका की पहचान लक्ष्मी भैना (23) के रूप में हुई है, जिनकी शादी 15 अप्रैल को जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम कोसा से हुई थी। शादी के बाद महिला अपने मायके आई थी, जहां उसने 17 अप्रैल को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें महिला ने स्पष्ट रूप से अपनी मर्जी से आत्महत्या करने की बात लिखी है और अपने परिवार को परेशान न करने की अपील की है।

घटना के अनुसार, लक्ष्मी ने अपनी शादी के बाद मायके लौटने के बाद रात को घर के पीछे स्थित बाड़ी में बने टॉयलेट में फांसी लगा ली। जब वह काफी देर तक घर वापस नहीं आई, तो परिवार के सदस्य उसे देखने गए और वहां फांसी पर लटकते हुए पाया। परिवार ने तुरंत उसे नीचे उतारकर कोटा स्थित स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

सुसाइड नोट में आत्महत्या का कारण नहीं बताया गया

जांच के दौरान पुलिस ने लक्ष्मी के पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया, जिसमें उसने आत्महत्या करने की वजह का कोई स्पष्ट उल्लेख नहीं किया। उसने केवल यह लिखा था कि वह अपनी मर्जी से यह कदम उठा रही है और परिवारवालों को परेशान न किया जाए।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है। इस दौरान यह भी पता चला कि लक्ष्मी ने अपनी सगाई के बाद अपने भाई से अपने होने वाले पति के बारे में पूछताछ की थी और कहा था कि वह शादी नहीं करना चाहती थी, लेकिन बाद में उसने विवाह के लिए सहमति दी थी।

परिजनों का कहना था कि युवती खुश नहीं थी

लक्ष्मी के परिवार ने पुलिस को बताया कि सगाई के बाद वह पूरी तरह से खुश नहीं थी और उसने अपने भाई से शादी नहीं करने की इच्छा व्यक्त की थी। हालांकि, जब उसे मायके वापस लाया गया, तब किसी तरह की चिंता या अनहोनी की आशंका नहीं थी।

पुलिस ने ससुराल पक्ष के लोगों को भी थाने बुलाकर बयान दर्ज किए हैं और मामले की जांच जारी है।

Share This Article