पेंड्रा, छत्तीसगढ़।
पेंड्रा थाना क्षेत्र में एक महिला से शिक्षक द्वारा नौकरी दिलाने के नाम पर बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। आरती रजक नामक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि प्राथमिक शाला पीपरबहरा में पदस्थ शिक्षक आशीष स्वर्णकार ने रसोईया की नौकरी लगवाने का झांसा देकर 1 लाख 25 हजार रुपये ठग लिए।
शिक्षक ने खुद को अधीक्षक बताया, महिला को दिया झांसा
आरती रजक, जो कि परी महिला स्व-सहायता समूह की सदस्य हैं, ने बताया कि आरोपी शिक्षक ने खुद को स्कूल का अधीक्षक बताकर रसोईया पद पर सरकारी नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया। उस भरोसे में आकर आरती ने उसे 1.25 लाख रुपये नकद दे दिए।
कई महीनों तक इंतजार के बाद जब न नौकरी मिली और न ही पैसे वापस आए, तब आरती को धोखाधड़ी का आभास हुआ।
पैसे मांगे तो बहाने बनाए, सिर्फ 10 हजार लौटाए
जब आरती ने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी शिक्षक आशीष स्वर्णकार ने टालमटोल शुरू कर दिया। अब तक उसने सिर्फ 10 हजार रुपये ही लौटाए हैं, बाकी राशि देने से बचता रहा।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी पर सिवनी में भी इसी तरह की ठगी का मामला पहले से दर्ज है। ऐसे में आरोपी की आदतन धोखेबाजी की पुष्टि होती है।
पेंड्रा पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी
पीड़िता की शिकायत पर पेंड्रा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी।