रायगढ़ में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, लॉज और सूने मकान से कई युवक-युवतियां हिरासत में

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

रायगढ़, छत्तीसगढ़। जिले के खरसिया क्षेत्र में चल रहे देह व्यापार के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दी है। लक्ष्मी लॉज और बिजली ऑफिस के पीछे एक सूने मकान से कुल 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें युवक और महिलाएं शामिल हैं। यह कार्रवाई प्रशिक्षु आईपीएस हर्षित मेहर के नेतृत्व में की गई।


लक्ष्मी लॉज में देह व्यापार, 4 कपल आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए

सूचना के आधार पर पुलिस ने लक्ष्मी लॉज पर छापा मारा, जहां चार कपल आपत्तिजनक स्थिति में मिले। जांच में सामने आया कि लॉज में 500 रुपए में कमरा किराए पर देकर, युवतियों के माध्यम से देह व्यापार संचालित किया जा रहा था। कमरे केवल 15–20 मिनट के लिए दिए जाते थे, जिसके बाद लॉज संचालक और महिलाएं पैसे का आपसी बंटवारा करते थे।


संचालक मौके से फरार, पुलिस कर रही तलाश

छापे की भनक मिलते ही लॉज संचालक कैलाशचंद्र अग्रवाल मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है। लॉज के रजिस्टर और सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है, ताकि रैकेट से जुड़े अन्य लोगों का खुलासा हो सके।


सूने मकान में भी चल रहा था धंधा, 3 महिलाएं और 1 युवक पकड़े गए

पुलिस को एक और सूचना मिली थी कि बिजली ऑफिस के पीछे एक सूने मकान में भी देह व्यापार संचालित हो रहा है। यहां दबिश देने पर 3 महिलाएं और एक युवक आपत्तिजनक स्थिति में मिले। चारों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। यह मकान लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियों का अड्डा बना हुआ था।


लगातार मिल रही थीं शिकायतें, प्रशिक्षु आईपीएस ने संभाली कमान

प्रशिक्षु आईपीएस हर्षित मेहर को बीते कुछ समय से इन दोनों स्थानों को लेकर शिकायतें मिल रही थीं। स्थानीय लोगों ने भी इन जगहों को लेकर कई बार आपत्ति जताई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पा रही थी। इस बार मिलते ही टीम के साथ तत्काल एक्शन लिया गया।


आगे की कार्रवाई और जांच जारी

  • सभी पकड़े गए लोगों से पूछताछ जारी है।
  • लॉज संचालक और मकान मालिक की तलाश।
  • देह व्यापार में शामिल अन्य नेटवर्क का खुलासा संभव।
  • आईटी एक्ट और अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज करने की तैयारी।

Share This Article