बिलासपुर। एक बार फिर कांग्रेस पार्षद पर अवैध उगाही का आरोप लगा है । यही वजह है कि महापौर ने कारवाही की जगह जांच का हवाला देकर शिकायत कर्ताओं को बैरंग लौटा दिया। इस संबंध में फरियादियों ने कमिश्नर से लेकर कलेक्टर एसपी और थाने तक में शिकायत की है। कोनी के वार्ड क्रमांक 67 में सप्ताह में बुधवार एवं रविवार को बाजार भरता है, जहां छोटी कोनी, बड़े कोनी, देव नगर , बिरकोना और वार्ड क्रमांक 67 एवं 68 के गुमटी, सब्जी , ठेला में व्यापार करने वाले छोटे-छोटे गरीब लोग दुकान लगाते हैं। यहां हाट बाजार का अभी निगम द्वारा ठेका नहीं किया गया है ।इसके बाद भी आरोप है कि वार्ड के पार्षद मनीष गढ़ेवाल और उसके सहयोगियों द्वारा यहां दुकान लगाने वालों से अवैध तरीके से 20-20 रु का गुंडा टैक्स वसूला जा रहा है। जो पैसा नहीं देते उनके साथ मारपीट और बदसलूकी की जाती है।
Editor In Chief