जबलपुर, मध्यप्रदेश। पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया के छोटे भाई के जन्मदिन समारोह के दौरान की गई हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जन्मदिन पर हर्ष फायरिंग, वीडियो हुआ वायरल
घटना 17 अप्रैल की है, जब विधायक लखन घनघोरिया के छोटे भाई यश घनघोरिया के जन्मदिन पर उनके निवास पर सैकड़ों समर्थक एकत्रित हुए थे। केक काटने के बाद मंच से अस्सू खान नामक व्यक्ति ने एक के बाद एक 6 से 7 बार हवाई फायरिंग की। बताया जा रहा है कि जिस पिस्टल से उसने फायरिंग की, वह लाइसेंसी थी।
पुलिस ने लिया संज्ञान, रात में की गिरफ्तारी
जैसे ही फायरिंग का वीडियो वायरल हुआ, पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की। कोतवाली थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने बताया कि वीडियो में अस्सू खान द्वारा जन्मदिन कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायरिंग की पुष्टि हुई है। आरोपी को शुक्रवार रात गिरफ्तार कर लिया गया और उसकी पिस्टल को भी जब्त कर लिया गया है।
एफआईआर दर्ज, लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शस्त्र लाइसेंस की शर्तों के उल्लंघन और हथियार के अवैध उपयोग के तहत मामला दर्ज किया है। साथ ही, जिला कलेक्टर को प्रतिवेदन भेजा गया है, ताकि आरोपी का शस्त्र लाइसेंस निरस्त किया जा सके।
एसपी ने दिए थे सख्त निर्देश
पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे। थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार और उनकी टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्त में ले लिया।