आईपीएल में सट्टा खिलाने वालों पर सिविल लाइन पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही!

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

अब तक 24 आरोपियों पर कार्यवाही सहित 3 लाख से भी अधिक नगदी रकम जब्त-:●

21-अक्टूबर,2020

बिलासपुर-{सवितर्क न्यूज़}
222000 नगद, सट्टापट्टी के साथ इमलीपारा क्षेत्र में आईपीएल के सट्टेबाजों को पकड़ने में सिविल लाइन पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। आईपीएल शुरू होते ही बिलासपुर में भी सट्टेबाजी का बाजार जोर पकडने लगा है। खासकर सिविल लाइन थाना क्षेत्र में कई स्थानों पर सट्टा खिलाने की शिकायत लगातार मिल रही है। ऐसे ही एक सूचना के बाद छापेमारी की गई । इमलीपारा मुस्लिम सराय के पास मोबाइल में लाइव दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच चल रहे मैच को देखते हुए तीन व्यक्ति सट्टा खिला रहे थे, जिन की तलाशी ली गई तो गोड़पारा साईं मंदिर के पास रहने वाले पितांबर सोनी के पास से सट्टा पट्टी मोबाइल के अलावा नगद ₹82,000 मिले। इसी तरह देवांगन मोहल्ला जूना बिलासपुर में रहने वाले राकेश देवांगन के पास से भी सट्टापट्टी मोबाइल और 1 लाख 17000 बरामद हुए। मनोज कृपलानी तोरवा बस्ती निवासी के पास से भी सट्टापट्टी और 23,000 पुलिस ने बरामद की।

इस तरह इनसे कुल नगद रकम 2 लाख 22000 और सट्टापट्टी बरामद हुआ। सिविल लाइन पुलिस द्वारा सात अलग-अलग प्रकरणों में 13 आरोपियों से नगद 2 लाख 31000 जप्त किया गया है। वहीं अब तक बिलासपुर में आईपीएल सट्टा पर 12 कार्यवाही में 24 आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 3 लाख 12,400 जप्त किया गया है। गौरतलब है कि बिलासपुर में सट्टे का कारोबार व्यापक रूप ले चुका है और यदि पुलिस की इसी तर्ज पर कार्यवाही जारी रही तो इस अवैध कारोबार पर अंकुश लगाया जा सकता है बहराल सिविल लाइन पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही को लेकर सभी लोग प्रशंसा कर रहे है क्योंकि शहर के लगभग सभी क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर सट्टे का कारोबार जारी है और उस पर लगाम कसने के लिए अब इसी तरह की कार्यवाही की जरूरत है।

Share this Article