भिण्ड: पूर्व CMHO डॉ. विनोद सक्सेना से साइबर ठग ने हड़पे करीब 6 लाख रुपए, सेना के नाम पर दिया धोखा

Babita Sharma
2 Min Read

भिण्ड। जिले के पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. विनोद सक्सेना साइबर ठगी का शिकार हो गए। अज्ञात साइबर ठग ने खुद को सेना का अधिकारी बताकर उनके खाते से 5 लाख 97 हजार 121 रुपए उड़ा लिए। पीड़ित डॉक्टर ने तुरंत मामले की सूचना साइबर सेल और कोतवाली पुलिस को दी, जिसके बाद BNS की धारा 318(4) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

कैसे हुई ठगी: सेना के नाम पर दिया झांसा

डॉ. सक्सेना ने बताया कि 20 मार्च 2025 की शाम करीब 5 बजे उन्हें एक कॉल आया, कॉल करने वाले ने खुद को सेना का कैप्टन सतीश बताया और कहा कि वह अपने 20 जवानों का मेडिकल चेकअप कराना चाहता है। भरोसा जीतने के लिए आरोपी ने पेटीएम से एडवांस फीस भेजने का बहाना बनाया और एक लिंक भेजा।

डॉक्टर ने जैसे ही उस लिंक को खोला, उनके खाते से 6 बार में कुल ₹5,97,121 की राशि निकाल ली गई।

तुरंत की शिकायत, जांच में जुटी पुलिस

घटना का पता चलते ही डॉ. सक्सेना ने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करके शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद साइबर सेल, पुलिस अधीक्षक कार्यालय और शहर कोतवाली में भी मामला दर्ज कराया गया।

थाना शहर कोतवाली में अज्ञात आरोपी के खिलाफ BNS एक्ट की धारा 318(4) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपी को ट्रेस करने के प्रयास जारी हैं।

सावधानी जरूरी:

साइबर पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि कोई भी संदिग्ध लिंक न खोलें, किसी अनजान व्यक्ति को अपने खाते की जानकारी या ओटीपी न दें, और ठगी की आशंका होने पर तुरंत 1930 पर शिकायत दर्ज करें


Share This Article
ब्यूरो चीफ - मध्यप्रदेश