शिवपुरी। जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शिवपुरी पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने राजस्थान के अंतर्राज्यीय तस्कर गुलाबचंद को 232.05 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। जब्त नशीले पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 65 लाख 40 हजार रुपए है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
छह दिन में तीन तस्कर, 1.40 करोड़ की स्मैक बरामद
शिवपुरी पुलिस बीते छह दिनों से लगातार ड्रग्स तस्करों पर शिकंजा कस रही है।
- पहली कार्रवाई: कोतवाली पुलिस ने पांच दिन पहले 102 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को पकड़ा था, जिसकी कीमत लगभग 25 लाख रुपए थी।
- दूसरी कार्रवाई: देहात थाना पुलिस ने तीन दिन पहले 208 ग्राम स्मैक (कीमत लगभग 50 लाख रुपए) के साथ एक अन्य तस्कर को दबोचा।
- तीसरी और सबसे बड़ी कार्रवाई: शुक्रवार को कोतवाली थाना पुलिस ने गुलाबचंद के पास से 232.05 ग्राम स्मैक बरामद की।
इन तीन अभियानों में कुल 542.05 ग्राम स्मैक जब्त की गई है, जिसकी कुल अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य लगभग 1 करोड़ 40 लाख 40 हजार रुपए आँकी गई है।
राजस्थान से जुड़ रहा है नशे का नेटवर्क
टीआई कृपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गुलाबचंद पिता पुरीलाल तंवर (28 वर्ष) राजस्थान के झालावाड़ जिले के ग्राम नीमखेड़ा का निवासी है। पुलिस ने उसे टोंगरा रोड स्थित रातौर पुलिया के पास से धरदबोचा। तलाशी में उसके पास से भारी मात्रा में स्मैक और एक हीरो स्प्लेंडर बाइक बरामद की गई।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज, सप्लाई चेन की तलाश
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मामला दर्ज किया है। गुलाबचंद से पूछताछ जारी है, और पुलिस उसकी मदद से नशीले पदार्थों की सप्लाई चेन, स्त्रोत और अन्य सहयोगियों की तलाश में जुट गई है।
एसपी बोले — “नशे के कारोबार को पूरी तरह खत्म करना प्राथमिकता”
शिवपुरी एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि जिले में ड्रग्स माफिया के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है। “हमारा उद्देश्य सिर्फ तस्करों को पकड़ना नहीं, बल्कि पूरे नेटवर्क को जड़ से खत्म करना है,” उन्होंने कहा।

ब्यूरो चीफ – मध्यप्रदेश