Kawardha Collectorate Office Received Bomb Threat : आरडीएक्स से उड़ा देंगे पूरा ऑफिस | मिली धमकी

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

कवर्धा -छत्‍तीसगढ़ के कवर्धा से बड़ी खबर सामने आई है। जहां कलेक्टर के ऑफिशियल मेल पर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस धमकी के बाद से हड़कंप मच गया है। सूचना के बाद तुरंत बम डिफ्यूज टीम मौके पर पहुंची। सुरक्षा के लिहाज से कलेक्ट्रेट परिसर को पूरी तरह से खाली करा दिया गया है।

कलेक्‍ट्रेट में काम कर रहे अधिकारी-कर्मचारियों को परिसर से बाहर कर दिया है। यहीं बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। कलेक्टर के चेम्बर सहित सभी विभागों के दफ्तरों की जांच की जा रही है।

2.30 बजे कलेक्‍ट्रेट उड़ा देंगे

कवर्धा कलेक्‍टर को ऑफिशियल मेल आया था। उसमें कलेक्‍ट्रेट को उड़ाने की की धमकी दी गई है। वहीं 2:30 बजे आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी मिली थी। हालांकि जांच के दौरान आपत्तिजनक समाग्री नहीं मिली है। फिलहाल आईटी की टीम जांच में जुटी हुई है।

मेल में तमिलनाड़ु के नेता का भी जिक्र

कवर्धा कलेक्‍टर को जो ई-मेल आया है। यह मेल कथित तौर पर कश्‍मीर से भेजा गया है, इस तरह की जानकारी सामने आ रही है। इस मेल में तमिलनाडु के एक नेता को धमकी दी गई है। एआईएडीमके नेता एडप्पादी के. पलानीस्वामी को जान से मारने का जिक्र भी इस मेल में किया गया है

तमिलनाडु से ध्‍यान हटाने सीजी को धमकी

ई-मेल में जो धमकी दी गई है, उसमें कहा गया है कि यह हमला तमिलनाडु से ध्‍यान हटाकर छत्‍तीसगढ़ पर लगाने के लिए किया गय है। यह एक साजिश का हिस्‍सा है। इसमें यह भी बताया गया है कि यह साजिश अंतरराष्ट्रीय संगठन कार्टेल के अलावा तमिलनाडु राज्‍य के भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा रची गई एक साजिश है। इसके माध्‍यम से आरएक्स-एस गैलीलियो रिमोट कंट्रोल सिस्टम के माध्‍यम से विस्फोट की घटना को अंजाम देने का जिक्र है।

Share this Article