जगदलपुर में मंगलवार शाम को मौसम बदला। यहां तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई।
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और साइक्लोन सर्कुलेशन की वजह से छत्तीसगढ़ में मौसम बदला हुआ है। 3 दिन आंधी-बारिश का अलर्ट है। वहीं रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग सहित 20 जिलों में आज भी बूंदाबांदी के आसार हैं।
रायपुर, जगदलपुर, रायगढ़ सहित कई जिलों में मंगलवार शाम को अंधड़ के साथ बौछारें पड़ीं। जांजगीर-चांपा के पामगढ़ और बलौदाबाजार जिले के कसडोल में ओले गिरे। मौसम में अचानक बदलाव आने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में छोटेडोंगर में 20 मिलीमीटर, तोकापाल और अमलीपदर में 10 मिली मीटर बारिश हुई।
रायपुर में अंधड़-बारिश का अलर्ट
आज भी धूप-छांव वाला मौसम रहेगा। आसमान में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान अंधड़ और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। नमी और बादलों की वजह से दिन में गर्मी थोड़ी कम रहेगी। आज दिन का तापमान 39 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।
मंगलवार को रायपुर में दोपहर 4 बजे के बाद मौसम में बदला, अंधड़ चलने के साथ बारिश से मौसम ठंडा रहा। दिन का तापमान 39.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। यह सामान्य के बराबर रहा। वहीं रात का तापमान 25.3 डिग्री रहा जो सामान्य के आसपास रहा।
बिलासपुर में दिन का पारा सामान्य से कम
यहां मंगलवार को दिन का पारा सामान्य से 2 डिग्री कम रहा। जिसकी वजह से लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली। अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं रात का पारा 25 डिग्री रहा। मौसम विभाग के मुताबिक बिलासपुर संभाग के कोरबा जिले में आज हल्की बूंदाबांदी के आसार है।
बस्तर संभाग में 19 अप्रैल तक हल्की बारिश
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण पिछले 24 घंटे में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ीं। मौसम विभाग के मुताबिक 19 अप्रैल तक संभाग के जिलों में मौसम बदला रहेगा और हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं।
मंगलवार को जगदलपुर में अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री रहा जो सामान्य से 3.5 डिग्री कम था। वहीं न्यूनतम तापमान 20.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो औसत तापमान से 1.4 डिग्री कम रहा।
अंबिकापुर में पारा सामान्य से ज्यादा
सरगुजा संभाग के जिलों में दिन और रात का तापमान सामान्य से कम बना हुआ है। अंबिकापुर में अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहा। जो नॉर्मल टेम्प्रेचर से 1 डिग्री कम था। वहीं रात का पारा 20.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। जो समान्य से 0.5 डिग्री कम था।
मौसम विभाग के मुताबिक आज बलरामपुर, सरगुजा और जशपुर में गरज-चमक के साथ बिजली गिर सकती है।

Editor In Chief