नारायणपुर-कोंडागांव बॉर्डर पर मुठभेड़, 2 नक्सली ढेर: मौके से शव समेत AK-47 राइफल बरामद, सर्च अभियान जारी; दोनों पर 13 लाख का इनाम था – Chhattisgarh News

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

छत्तीसगढ़ में नारायणपुर और कोंडागांव जिले की सरहद पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में जवानों ने 2 नक्सलियों को मार गिराया है, जिनके शव भी बरामद कर लिए गए हैं। मौके से AK-47 जैसे ऑटोमैटिक वेपंस भी बरामद हुए हैं।

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि, कोंडागांव और नारायणपुर जिले की सरहद पर स्थित किलम-बरगुम इलाके में नक्सलियों का जमावड़ा है। इसी सूचना के आधार पर की टीम को 15 अप्रैल को मौके के लिए निकाला गया था। सर्चिंग के दौरान शाम को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई।

दोनों पर कुल 13 लाख का इनाम था

जवानों ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया। जिनके शव बरामद कर लिए गए। इनमें से एक की पहचान पूर्व बस्तर डिवीजन कमांडर DVCM हलदर और ACM रामे के रूप में हुई। DVCM पर 8 और ACM पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित था। दोनों कुल 13 लाख रुपए के इनामी नक्सली हैं।

IG ने की एनकाउंटर की पुष्टि

बस्तर के IG सुंदरराज पी ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि यह नक्सलियों के खिलाफ एक और बड़ी सफलता है। फिलहाल, मौके पर सर्चिंग जारी है।

4 दिन पहले 3 नक्सली हुए थे ढेर

4 दिन पहले ही दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर के भैरमगढ़ इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। जवानों ने 3 नक्सलियों को मार गिराया है। तीनों के शव के साथ हथियार भी बरामद किया गया है।

बीजापुर के इंद्रावती क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद करीब 400 जवानों को ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया ।

Share This Article