रायपुर रेलवे स्टेशन पर चाकूबाजी

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

इस मामले में जीआरपी पुलिस आगे की जांच पड़ताल कर रही हैं।

रायपुर रेलवे स्टेशन पर चाकूबाजी की वारदात हुई है। बताया जा रहा है कि, दोस्त ने अपने ही दोस्त पर सब्जी काटने वाले चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में युवक बुरी तरह घायल हो गया। उसका अस्पताल में इलाज जारी है। यह पूरा मामला जीआरपी थाना क्षेत्र का है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना सोमवार शाम की है। आरोपी लक्की यादव टिकरापारा रायपुर का रहने वाला है। वह अपने दोस्तों के साथ राजस्थान से कुछ महीने रोजी मजदूरी करके वापस लौटा था। उसका दोस्त शिवप्रसाद साहू मूल रूप से जांजगीर का रहने वाला है। शिव प्रसाद और अन्य लड़के ट्रेन का इंतजार कर रहे थे।

यह पूरा मामला जीआरपी थाना क्षेत्र का है।

पुलिस जांच में जुटी

इसी दौरान रेलवे स्टेशन के बाहर लक्की यादव का शिवप्रसाद के साथ पैसों को लेकर बहसबाजी हो गया। जिसके बाद लक्की ने शिव प्रसाद के साथ गाली गलौज शुरू कर दी। जब उसने गाली देने से मना किया तो उसने सब्जी वाले चाकू से उस पर हमला कर दिया।

हमले में शिव प्रसाद बुरी तरह घायल हो गया। आसपास के लोगों ने बीच बचाव कर झगड़े को शांत करवाया। इस मामले में जीआरपी पुलिस आगे की जांच पड़ताल कर रही हैं।

Share This Article