दुबई में काम दिलाने का झांसा देकर बलरामपुर के युवक से ठगी

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

दुबई में अच्छा काम दिलाने का झांसा देकर युवक से ठगी के आरोपी को बलरामपुर पुलिस ने कोच्ची एयरपोर्ट से हिरासत में लिया। है। बलरामपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया था।

जानकारी के मुताबिक, शंकरगढ़ थाना क्षे अंतर्गत ग्राम बचवार निवासी मनीष कुमार गिरी पूर्व में 10 वर्षों तक दुबई में रहकर काम कर चुका था। कंपनी के बंद हो जाने के बाद वह वापस घर आ गया था। मनीष कुमार गिरी को उत्तप्रदेश के देवरिया निवासी रामाशीष मद्धेशिया ने फोन कर बताया कि दुबई में एक अच्छा काम है। यदि वह जाना चाहे तो कंपनी वालों से वह बात करेगा। इसके लिए एक लाख 20 हजार रुपये खर्च होंगे।

ऑनलाइन ट्रांसफर करए 84 हजार रुपये रामाशीष मद्धेशिया ने काम के लिए बात करने हेतु प्रशांत शशिधरन नायर का मोबाइल नंबर दिया। प्रशांत शशिधरन नायर ने पैसा ट्रांसफर करने करने के लिए अपना यूनियन बैंक का खाता नंबर दिया। मनीष कुमार गिरी ने उक्त खाते में 30 नवंबर 2021 को 50 हजार रुपये तथा 16 मार्च 2022 को 34 हजार रुपये ट्रांसफर किया। उक्त पैसे के एवज में उसे दुबई जाने के लिए वीजा एवं टिकट रामाशीष मद्धेशिया, प्रशांत शशिधरन नायर एवं उसके साथी निशांत शशिधरन नायर द्वारा नहीं दिया गया।

मनीष कुमार गिरी ने नौकरी नहीं लगने एवं वीजा एवं टिकट नहीं मिलने पर पैसे वापस मांगे तो तीनों ने राशि नहीं लौटाई। इसकी रिपोर्ट मनीष कुमार गिरी ने शंकगढ़ थाने में दर्ज कराई थी। रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 420, 34 के तहत अपराध वर्ष 2022 में दर्ज किया था।

दुबई से लौटा और हुआ गिरफ्तार मामले में पुलिस ने पूर्व में रामाशीष मद्धेशियों को गिरफ्तार किया था। वहीं आरोपी प्रशांत शशिधरन नायर के विदेश में रहने के कारण उसके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया था। प्रशांत शशिधरन नायर 11 अप्रैल को मस्कट (ओमान) से कोच्ची एयरपोर्ट पर पहुंचा तो एयरपोर्ट अथॉरिटी ने उसे पकड़ लिया।

सूचना पर शंकरगढ़ पुलिस कोच्ची पहुंचीं एवं प्रशांत शशिधरन नायर (42 साल) निवासी त्रिवेद्रंम, केरला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उसे लेकर आज बलरामपुर पहुंची। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

Share This Article