4.5 tons of illegal junk seized in Korba | कोरबा में 4.5 टन अवैध कबाड़ पकड़ाया: खदानों से चोरी कर बेचते थे, तीन थानों की संयुक्त कार्रवाई; स्क्रैप जब्त – Korba News

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

कोरबा में 4.5 टन अवैध कबाड़ पकड़ाया है।

कोरबा जिले में 4.5 टन कबाड़ पकड़ाया है। तीन अलग-अलग क्षेत्रों में पुलिस ने कार्रवाई की है। नीलगिरी बस्ती का रहने वाला विक्रम टंडन एंगल, रॉड, छड़ और लोहे का स्क्रैप करीब 2.5 टन अवैध रूप से ले जा रहा था। तभी दर्री थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

वहीं, दर्री, कुसमुंडा और बांकीमोंगरा पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान कई आरोपियों को पकड़ा है। कुसमुंडा थाना क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति कोयला स्टॉक से 150 किलोग्राम लोहे का स्क्रैप चुराते पकड़ा गया।

बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र में खदान से स्क्रैप चोरी का मामला सामने आया। सुरक्षा गार्डों ने तीन मोटरसाइकिलें पकड़ीं। इन पर 2 क्विंटल लोहे का स्क्रैप लदा था। आरोपी मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है आरोपी खदानों से चोरी कर इसे बेचते थे।

कोरबा जिले में तीन अलग – अलग क्षेत्रों से बड़ी मात्रा में कबाड़ पकड़ाया है

करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद बी चोरी

दर्री थाना पुलिस ने चालक विक्रम टंडन के पास वैध दस्तावेज नहीं मिले। कुसमुंडा थाना पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है। लेकिन फरार आरोपी की तलाश जारी है।

खदानों से लगातार हो रही चोरी ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। SECL कंपनी में निजी सुरक्षा एजेंसी तैनात है। करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद चोरी की घटनाएं नहीं रुक रही हैं। यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

टंडन एंगल, रॉड, छड़ और लोहे का स्क्रैप अवैध रूप से ले जाया जा रहा था
कबाड़ की पिकअप वाहन

संचालकों के खिलाफ भी होगी कार्रवाई

पुलिस को सिर्फ चालकों के खिलाफ ही नहीं, बल्कि कबाड़ व्यवसाय से जुड़े संचालकों के खिलाफ भी कार्रवाई करनी चाहिए। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई से कबाड़ व्यापारियों में हड़कंप मच गया है।

Share This Article