छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 6 साल की बच्ची हत्याकांड में DNA रिपोर्ट आ गई है। मृत बच्ची के चाचा का DNA मैच हो गया है। रेप के दौरान बच्ची को दर्द हुआ, जिससे कार्डियक अरेस्ट आया। रिपोर्ट के मुताबिक इसी से बच्ची की जान गई है।
दुर्ग CSP चिराग जैन ने बताया कि, उनके पास बच्ची के चाचा को आरोपी बनाने के लिए पोस्टमॉर्टम की एग्जामिनेशन रिपोर्ट थी। आरोपी ने खुद कबूल किया था। इसके साथ जो फैक्ट्स निकलकर आए थे, उस आधार पर भी यह पता चल रहा था कि चाचा ही आरोपी है, लेकिन अब कुछ क्लियर हो गया है।
CSP ने बताया कि जांच के दौरान बच्ची के शरीर से मिली कई चीजों को सैंपल के तौर पर लिया गया था। इसके बाद ही चाचा समेत 3 और संदेहियों के DNA टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया था। जब सभी सैंपल्स की जांच की गई तो सिर्फ चाचा का ही DNA मैच हुआ। पुलिस इन्हीं फैक्ट्स को कोर्ट में पेश करेगी।