अपनी मांगों को लेकर छग आंबाकाससं ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ के लंबित मांगों पर स्थानीय विधायक शैलेश पांडे ने मांगों की पूर्ति पर ठोस कार्यवाही का आश्वासन दिया है। संघ की जिला अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सिंह ने इसके लिए उनका आभार व्यक्त किया।
ज्ञात हो कि आज दोपहर दो बजे छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सिंह के नेतृत्व में स्थानीय विधायक शैलेश पांडे के निवास पर जाकर मिला एवं उन्हें अपनी लंबित मांगों पर जानकारी देकर चर्चा पश्चात मांगों की पूर्ति हेतु एक ज्ञापन भी सौंपा।चर्चा उपरांत विधायक श्री पांडे ने सहानुभूति पूर्वक सभी लंबित मांगों पर शीघ्र ही ठोस कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया। संघ की जिलाध्यक्ष ने बताया कि हमारी मुख्य मांगों में प्री स्कूल टीचर के रूप में उन्नयन एवं सामूहिक बीमा पेंशन व पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में आंबा कर्मियों को दिए जा रहे मानदेय ₹ग्यारह हजार के समकक्ष मानदेय दिए जाने की मांग प्रमुख रूप से रखी गई है ।इसके अलावा शासकीय सामुदायिक आंगनबाड़ी स्कूल भवन सहित सात मांगों पर उनसे प्रमुख रूप से चर्चा की गई व उनके पूर्ति हेतु अनुरोध किया गया। जिस पर विधायक महोदय ने ठोस व उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया है। प्रतिनिधिमंडल ने इसके अलावा संसदीय सचिव महिला बाल विकास विभाग श्रीमती रश्मि सिंह व स्थानीय सांसद श्री अरुण साव को भी उनकी अनुपस्थिति में निवास कार्यालय में उनके पीए को ज्ञापन सौंपा है। प्रतिनिधि मंडल में सकरी ब्लॉक अध्यक्ष मीना साहू, सीमा चौहान, प्रतिमा भारती ,कोमल ,नीता ,शकीरा, नीतू ,सहित संभागीय संयोजक चंद शेखर पांडे शामिल थे।
____०____

Share This Article