रोहित शुक्ला ने निभाई सक्रिय भूमिका: सुशासन तिहार में स्वयं पहुंचे चारों स्थानों पर, जनता की मांगों को दी प्राथमिकता

Jagdish Dewangan
1 Min Read

मुंगेली। नगर पालिका परिषद मुंगेली द्वारा 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक आयोजित “सुशासन तिहार” का आयोजन नगर के चार प्रमुख स्थानों – सामुदायिक भवन (पुराना बस स्टैंड), नगर पालिका कार्यालय मुंगेली, वीर शहीद धनंजय सिंह स्टेडियम और सतनाम भवन (दाऊपारा) – में किया गया।

इस दौरान नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कुल 130 शिकायत आवेदन तथा 1030 मांग पत्र जमा किए गए। इस प्रकार कुल 1160 आवेदन नगर पालिका परिषद को प्राप्त हुए।

नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला ने चारों स्थानों पर स्वयं जाकर आयोजन की निगरानी की और नागरिकों की समस्याओं और मांगों को गंभीरता से सुना। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी प्राप्त आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही शीघ्र की जाए।

रोहित शुक्ला ने कहा, “जनता की हर मांग पर विचार किया जाएगा और उसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। नगर पालिका आम जनता के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और सुशासन तिहार इसका प्रमाण है।”

Share this Article