CG,Weather Update,छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी का कहर: रायपुर में तापमान सबसे ज्यादा,

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

रायपुर– छत्तीसगढ़ इस समय भीषण गर्मी की चपेट में है और राजधानी रायपुर पूरे प्रदेश में सबसे अधिक तापमान वाला शहर बन गया है। लगातार चढ़ते तापमान ने लोगों की दिनचर्या पर असर डाल दिया है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल का तीसरा और चौथा सप्ताह प्रदेश के लिए काफी गर्म रहने वाला है। तापमान सामान्य से 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक अधिक दर्ज होने की संभावना जताई गई है।

गर्मी अभी और बढ़ेगी

तेज धूप, गर्म हवाएं और लू जैसे हालात लोगों को घरों में रहने को मजबूर कर रहे हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक, यह गर्मी अभी और बढ़ेगी और हीटवेव का प्रभाव कुछ जिलों में ज्यादा दिखाई देगा।

छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी का कहर:

हालांकि गर्मी के इस दौर के बीच राहत की थोड़ी उम्मीद भी बनी है। मौसम विभाग ने बताया है कि आज और कल रायपुर, बस्तर और आस-पास के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और बूंदाबांदी की संभावना है। इस बारिश के पीछे स्थानीय स्तर पर बादलों की गतिविधि और वायुमंडलीय नमी को वजह माना जा रहा है।

हल्की बारिश के बाद फिर तपाएगी गर्मी

हालांकि यह राहत बहुत लंबी नहीं चलेगी। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इसके बाद प्रदेश में फिर से तेज धूप और गर्म हवाएं चलेंगी। इस वजह से लोगों को स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता है। विशेष रूप से बुजुर्ग, बच्चे और बीमार व्यक्तियों को धूप में निकलने से बचने की सलाह दी गई है।इस भीषण गर्मी में किसानों और दैनिक मजदूरों की परेशानी भी बढ़ गई है। खेतों में काम करने वालों को सबसे ज्यादा प्रभावित होना पड़ रहा है।

Share this Article