भोपाल -मध्यप्रदेश में तापमान लगातार बढ़ रहा है, जिससे मंगलवार, 8 अप्रैल को प्रदेश के छह संभागों में तापमान सामान्य 4.2 डिग्री अधिक रहा। नर्मदापुरम प्रदेश का सबसे गर्म शहर रिकार्ड किया गया। भोपाल और इंदौर में पारा 41 डिग्री दर्ज किया गया। अगले तीन दिन प्रदेश के 11 संभाग ऐसा ही तपने का अनुमान है। शहडोल के कल्याणपुर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री दर्ज किया गया।
प्रदेश में और दो दिन रहेगा लू का प्रभाव
भोपाल मौसम केंद्र की सीरियर वैज्ञानिक डॉ दिव्याग ई सुरेंद्रन के मुताबिक, पिछले 24 घंटो के दौरान प्रदेश के रतलाम, मंडला, सागर, गुना, नर्मदापुरम में लू का प्रभाव अधिक रहा। धार और सागर में रातें गर्म रही। नर्मदापुरम में सबसे अधिक 44.3 डिग्री और सागर में 42.6 डिग्री पारा रिकार्ड किया गया है।
भोपाल, इंदौर के तापमान में हल्की गिरावट
वेस्ट मध्यप्रदेश के भोपाल में अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री, इंदौर में 41.1, उज्जैन में 42.5 डिग्री रिकार्ड किया गया। जो सोमवार से कुछ ही डिग्री कम है, लेकिन तपन पहले की तरह बनी रही। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अप्रैल में अधिकतम तापमान 45 डिग्री तक पहुंच सकता है।

11, 13 अप्रैल को हल्की बारिश की सभावना
मौसम वैज्ञानिकों के अनुमान के मुताबिक, प्रदेश में 10 अप्रैल तापमान में गिरावट आ सकती है। इस्ट के जबलपुर, मंडला संभाग में हीट वेव कम हो सकता है। 11 और 13 अप्रैल को ग्वालियर और चंबल संभाग में हल्की बारिश की संभावना है।
छह संभाग में सामान्य से 4.2 डिग्री अधिक रहा पारा
— भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर, सागर के जिलों में पारा तापमान सामान्य से 3.6 से 4.2 डिग्री बढ़ा रहा।
— इंदौर संभाग के जिलों में पारा सामान्य से 3.5 डिग्री अधिक रहा।
— जबलपुर, शहडोल संभागों के जिलों में पारा सामान्य से 1.8 से 2.9 डिग्री तक अधिक रहा।
— ग्वालियर संभाग के जिलों में तापमान सामान्य से 1.7 डिग्री से अधिक रहा।
ये 5 शहर सबसे अधिक तपें
शहर तापमान
नर्मदापुरम 44.3
रतलाम 44.0
गुना 43.0
सागर 42.6
धार 42.4
इन 5 शहरों में रातें सबसे ज्यादा गर्म
शहर तापमान
सागर 27.5
धार/खंडवा 26.4
खरगौन 25.4
शिवपुरी 25.3
कनौद (देवास)/रतलाम 25.0
मई के आखिर में 48 डिग्री तक पहुंच सकता है पारा
मई माह के आखिरी में भोपाल, जबलपुर और इंदौर में तापमान 43 से 45 डिग्री तो ग्वालियर, सागर, नर्मदापुरम सहित अन्य जिलों में तापमान 44 से 46 डिग्री या 47 से 48 डिग्री तक पहुंचा सकता हैं।
यहां दो दिन जारी रहेगा लू का असर
थार, सागर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, नर्मदापुरम, उज्जैन, आगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भींट, मुराना, श्योपुरकला, सतना, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, पन्ना, दमोह, पांढूर्ना जिलों में कहीं-कहीं लू चलेगी।