मुंगेली 08 अप्रैल 2025// जिला कलेक्टोरेट में जनदर्शन का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी और श्रीमती मेनका प्रधान ने आमजनों से उनकी मांगों एवं समस्याओं को गंभीरता से सुनी और नियमानुसार निराकरण के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। जनदर्शन में आवास, पेयजल, शौचालय, विद्युत आदि मूलभूत सुविधाओं से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए, इनमें लोरमी विकासखण्ड के ग्राम अचानकमार के इतवारी सगरिया ने मतदाता सूची में त्रुटि सुधार कराने, ग्राम अखरार के रामेश्वर यादव ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, आदिवासी समाज लोरमी के लोगों ने सामुदायिक भवन निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराने, ग्राम विचारपुर के ग्रामीणों ने शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने सहित अन्य आवेदकों ने अपनी मांगों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। इस दौरान सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

