छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के धर्मजयगढ़ वन मंडल के छाल रेंज में 29 हाथियों का दल कुडेकेला गांव के पास पहुंच गया। जिससे इलाके में दहशत फैल गई। वन विभाग ने क्षेत्र में अलर्ट जारी किया।रात में हाथी कुडेकेला के पास दिखाई दिए जानकारी के मुताबिक, यह हाथियों का दल लंबे समय से छाल रेंज में विचरण कर रहा है और सोमवार,7 अप्रैल की रात यह झुंड कुडेकेला के पास मुख्य मार्ग के किनारे दिखाई दिया।
रायगढ़ के ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचा 29 हाथियों का दल,
दो दर्जन से अधिक हाथियों को एक साथ देखकर गांववाले डर और दहशत में आ गए। इन्होंने अपने घरों से निकलना बंद कर दिया है। रायगढ़ जिले के धर्मजयगढ़ वन मंडल के छाल रेंज में 29 हाथियों का दल पहुंच गया, जिससे ग्रामीणों में दहशत है।
गाववासी घरों में दुबके, वन विभाग ने जारी किया अलर्ट
धर्मजयगढ़ वन मंडल हरकत में,अलर्ट
हाथियों की मौजूदगी की सूचना मिलते ही धर्मजयगढ़ वन मंडल की टीम हरकत में आ गई और तत्काल क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया गया है। वन विभाग की टीम हाथियों की हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए है।