MP Weather Update: भोपाल समेत MP के कई शहरों में गर्मी का कहर, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

Babita Sharma
2 Min Read

MP- अप्रैल का पहला हफ्ता खत्म होते ही मध्य प्रदेश में गर्मी ने पूरी तरह से दस्तक दे दी है। राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के ज्यादातर जिलों में पारा तेजी से चढ़ रहा है। रविवार को मौसम ने अब तक का सबसे गर्म रूप दिखाया, जहां दिन का तापमान कई शहरों में 42 डिग्री के पार पहुंच गया।

रतलाम में लू के हालात

रविवार को रतलाम सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इसके अलावा नर्मदापुरम में 42.2 डिग्री, खजुराहो में 42 डिग्री, गुना और उज्जैन में 41 डिग्री, जबकि भोपाल में 40.5 डिग्री तापमान रहा। गर्म हवाओं और राजस्थान से आ रही सूखी लपटों के कारण कई इलाकों में लू जैसे हालात बन गए हैं।

भोपाल समेत MP के कई शहरों में गर्मी का कहर,

भोपाल में 1.5 डिग्री तापमान का इजाफा
भोपाल में शनिवार के मुकाबले रविवार को तापमान में 1.5 डिग्री का इजाफा दर्ज किया गया। दिन का तापमान 40.5 डिग्री तक पहुंच गया, हालांकि रात के समय 1.2 डिग्री की गिरावट आई और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री दर्ज हुआ।

IMD का अलर्ट- अगले 48 घंटे और तपेगा एमपी
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले 48 घंटों में तापमान 43 डिग्री तक पहुंच सकता है। सोलर रेडिएशन और सूखी गर्म हवाएं प्रदेश के तापमान को और बढ़ा सकती हैं।पचमढ़ी सबसे ठंडा, सीधी और शहडोल में राहत
जहां एक ओर प्रदेश गर्मी से तप रहा है, वहीं पचमढ़ी (नर्मदापुरम) में न्यूनतम तापमान सबसे कम 14.4 डिग्री दर्ज हुआ। इसके अलावा सीधी में 15.8 डिग्री, कल्याणपुर (शहडोल) में 16 डिग्री, उमरिया में 17.5 और नरसिंहपुर में 17.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

पांच बड़े शहरों का हाल- उज्जैन सबसे गर्म, ग्वालियर की हवा सबसे खराब

शहरअधिकतम तापमान
न्यूनतम तापमान
AQI
भोपाल 40.5 डिग्री सेल्सियस 20 डिग्री सेल्सियस 118
इंदौर 39.8 डिग्री सेल्सियस 22.4 डिग्री सेल्सियस 147
जबलपुर 39.6 डिग्री सेल्सियस 18.4 डिग्री सेल्सियस 143
ग्वालियर 40 डिग्री सेल्सियस 19 डिग्री सेल्सियस 293
उज्जैन 41 डिग्री सेल्सियस 19 डिग्री सेल्सियस 68

Share This Article
ब्यूरो चीफ - मध्यप्रदेश